सीतापुर: सीतापुर के सियासी संग्राम में बीजेपी की तरफ से अब एक पूर्व सैनिक ने मोर्चा संभाला है. राम कुमार टोप्पो यहां किसान वोट बैंक पर नजर टिकाए बैठे हैं. उन्होंने किसानों को अपने पाले में करने के लिए धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है. राम कुमार टोप्पो ने सीतापुर में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली. यह रैली केरजु से सीतापुर तक नकाली गई.
किसानों ने किया ट्रैक्टर रैली का स्वागत: किसानों ने बीजेपी प्रत्याशी राम कुमार टोप्पो की ट्रैक्टर रैली का स्वागत किया. सीतापुर के भटौली चिरगांव मार्ग पर ट्रैक्टर रैली के पहुंचने पर उसका स्वागत किया गया. उसके बाद सीतापुर में विशाल किसान महासम्मेलन को रामकुमार टोप्पो ने संबोधित किया. किसानों की बातें सुनी. सभा को संबोधित करते हुए रामकुमार टोप्पो ने बघेल सरकार पर कई हमले किए. उन्होंने किसानों, फौजी जवानों का मुद्दा उठाया. इसके अलावा नौजवानों की बात की.
राम कुमार टोप्पो ने ट्रैक्टर चलाया: किसान महासम्मेलन में पहुंचने से पहले राम कुमार टोप्पो ने खुद ट्रैक्टर रैली की अगुवाई की. उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाई. किसान महासम्मेलन में किसानों के बीच में पहुंचने पर राम कुमार टोप्पो का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
राम कुमार टोप्पो के समर्थन और खिलाफ में लगे नारे: किसान महासम्मेलन में बीजेपी उम्मीदवार राम कुमार टोप्पो के समर्थन और विरोध में नारे लगे. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. समर्थन में रामकुमार टोप्पो जिंदाबाद के नारे लगे. जबकि विरोध में रामकुमार टोप्पो मुर्दाबाद के नारे लगे.
सीतापुर से बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. लेकिन अभी कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की कोई लिस्ट नहीं आई है. यहां से मंत्री अमरजीत भगत पिछले विधानसभा चुनाव में जीत कर विधायक बने थे. उसके बाद उन्हें मंत्रीपद दिया गया था. अमरजीत भगत बघेल सरकार में अहम विभाग संभाल रहे हैं. अब देखना होगा कि अमरजीत भगत को सीतापुर से कांग्रेस टिकट देती है या नहीं