सरगुजा: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय टीम प्रदेश के 11 जिलों में संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे प्रयासों का जायजा लेने पहुंच रही है. केंद्रीय टीम में अमिताभ दास और आरके गुप्ता सरगुजा में पहुंचे. टीम के सदस्यों ने नवापारा यूपीएचसी के साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल, वायरोलॉजी लैब, अन्य अस्पतालों के साथ ही दूरस्थ क्षेत्र परपटिया का दौरा किया. जिले में चल रहे जांच, टीकाकरण और जागरूकता के बारे में जानकारी ली. चार दिनों तक निरीक्षण के बाद टीम ने कलेक्टर संजीव झा के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने जिले की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया.
स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन दोनों संवेदनशील
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि टीम के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने गुजरात और अन्य राज्यों का भी निरीक्षण किया है. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन दोनों ही संक्रमण की रोकथाम के लिए ज्यादा संवेदनशील है. कोरोना को रोकने यहां दोनों ही विभाग मिलकर बेहतर प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीण स्तर तक लोग संक्रमण को लेकर जागरूक है, जो अच्छी बात है.
CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं
कोरिया का वायरोलॉजी लैब शुरू कराएं
कलेक्टर संजीव झा ने कहा कि बैठक के दौरान टीम ने कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जिले में चल रही जांच पर संतोष जताया. हालांकि वायरोलॉजी लैब को और भी आधुनिक मशीनों से लैस करने का सुझाव दिया. टीम ने कोरिया जिले में भी आरटीपीसीआर लैब को जल्द शुरू कराने का सुझाव दिया. टीम का कहना था कि निजी संस्थानों में कोरोना टेस्ट नहीं हो रहे हैं. इसे लेकर कलेक्टर ने टीम को बताया कि निजी संस्थान के लैब उस स्तर के नहीं है कि उन्हें टेस्टिंग की अनुमति दी जाए.