सरगुजा: अंबिकापुर शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में सीसी सड़क के निर्माण का कार्य बुधवार को प्रारम्भ कर दिया गया है. शहर के महापौर अजय तिर्की और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद इस निर्माण कार्य को शुरू किया गया है. बता दें शहर में लंबे समय से इस सड़क की मांग थी.
पढ़ें: SPECIAL: जेसीसीजे कोर कमेटी ने बागियों को दिया कड़ा संदेश, पार्टी को नए सिरे से खड़े करने की कवायद…
दरअसल प्रतीक्षा बस स्टैंड से प्रतिदिन सैड़कों की संख्या में यात्री बसें आती और जाती हैं. इन भारी वाहनों के दबाव से सड़क की हालत जर्जर हो गई थी. ऐसे में नगर निगम ने 1 करोड़ 86 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी. सड़क निर्माण के लिए टेंडर होने के बाद बुधवार को महापौर अजय तिर्की, श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद, नगर निगम सभापति अजय अग्रवाल, आयुक्त हरेश मंडावी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य शुरू कराया है.
पढ़ें: 21 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी
व्यवस्था में लगे प्रतिनिधी
महापौर ने कहा कि निर्माण अवधि में बसों का संचालन स्टैंड के बाहर से किया जाएगा. थोक सब्जी मंडी फिलहाल के लिए टीपी नगर में शिफ्ट की जाएगी. श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद ने ठेकेदार से कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानकों के अनुरप सभी संसाधनों का प्रयोग कर किया जाए. 6 माह की निर्माण अवधि में पूर्ण होने वाले कार्य को समय से पूर्व पूर्ण किया जाए.