ETV Bharat / state

सरगुजा में 214 मरीजों के साथ 3 जिलों में 436 संक्रमितों की हुई पहचान

कोरोना की दूसरी लहर सबसे खतरानक मानी जा रही है. प्रतिदिन सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमितों के नए मामलों में इजाफा हो रहा है, बावजूद इसके लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

214 patients identified in Surguja
सरगुजा में 214 मरीजों की पहचान
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौतों का सिलसिला भी जारी है. बुधवार को जिले में 214 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है. जिसका असर हर राज्य पर पड़ा है. वहीं सरगुजा संभाग के तीन जिलों में बुधवार को कुल 436 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. मरने वालों में एक बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के शासकीय स्कूल के प्राचार्य भी हैं. बड़ी बात यह है कि दोनों ही मरीजों की मौत संक्रमण का पता चलने के 24 घंटे के भीतर हो गई. हैरानी की बात तो यह है कि लगातार बढ़ते संक्रमण और मौतों के बाद भी लोगों की लापरवाही खत्म नहीं हुई है.

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

जिले के साथ संभागभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. सरगुजा के साथ सूरजपुर और बलरामपुर जिले में भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. तीनों ही जिलों में मरने वालों का सिलसिला भी जारी है.

जशपुर में जिले बनाये गए 10 कंटेनमेंट जोन

नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन

नाइट कर्फ्यू और धारा 144 लागू होने के बाद भी लोग और व्यवसायी इसका पालन नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है. सरगुजा जिले की बात की जाए, तो यहां प्रतिदिन 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना की डबल सेंचुरी

बुधवार को जिलेभर में 214 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 167 केस मिले हैं. जबकि बतौली बिकासखण्ड में 2, मैनपाट में 9, लुंड्रा में 13, उदयपुर में 9, लखनपुर और सीतापुर में 7-7 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं सूरजपुर जिले में कुल 135 और बलरामपुर जिले में 87 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

सरगुजा: जिले में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौतों का सिलसिला भी जारी है. बुधवार को जिले में 214 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है. जिसका असर हर राज्य पर पड़ा है. वहीं सरगुजा संभाग के तीन जिलों में बुधवार को कुल 436 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. मरने वालों में एक बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के शासकीय स्कूल के प्राचार्य भी हैं. बड़ी बात यह है कि दोनों ही मरीजों की मौत संक्रमण का पता चलने के 24 घंटे के भीतर हो गई. हैरानी की बात तो यह है कि लगातार बढ़ते संक्रमण और मौतों के बाद भी लोगों की लापरवाही खत्म नहीं हुई है.

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

जिले के साथ संभागभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. सरगुजा के साथ सूरजपुर और बलरामपुर जिले में भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. तीनों ही जिलों में मरने वालों का सिलसिला भी जारी है.

जशपुर में जिले बनाये गए 10 कंटेनमेंट जोन

नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन

नाइट कर्फ्यू और धारा 144 लागू होने के बाद भी लोग और व्यवसायी इसका पालन नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है. सरगुजा जिले की बात की जाए, तो यहां प्रतिदिन 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना की डबल सेंचुरी

बुधवार को जिलेभर में 214 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 167 केस मिले हैं. जबकि बतौली बिकासखण्ड में 2, मैनपाट में 9, लुंड्रा में 13, उदयपुर में 9, लखनपुर और सीतापुर में 7-7 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं सूरजपुर जिले में कुल 135 और बलरामपुर जिले में 87 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.