सरगुजा: दरिमा पुलिस ने चिटफंड कंपनी बीएन गोल्ड के डायरेक्टर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. न्यायालय के आदेश पर दर्ज किए गए केस के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, करीब 5 साल पहले बीएन गोल्ड चिटफंड कंपनी में पैसे दोगुने करने के नाम पर सरगुजा जिला समेत अन्य जिले के करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों से कंपनी ने करोड़ों रुपये जमा कराए थे, लेकिन कंपनी ने न तो निवेशकों के पैसे लौटाए और न ही रकम दोगुनी की. निवेशकों ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी, लेकिन इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
चिटफंड कंपनी में निवेशकों ने इसकी शिकायत पुलिस में की मगर मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी. इसके बाद निवेशकों ने इस मामले को न्यायालय में पेश किया जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने बीएन गोल्ड कंपनी के सात डायरेक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद डायरेक्टरों समेत सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
10 करोड़ से ज्यादा की ठगी
सरगुजा में चिटफंड कंपनी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी न्यायालय के आदेश के बाद अनमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि सरगुजा जिले में ही चिटफंड कंपनी के इस तरह के मामले में 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी हुई है. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही कंपनी के संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में भी की जा रही है ताकि निवेशकों की राशि वापस कराई जा सके.