गढ़वा/अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ से सटे झारखंड के रंका थाने क्षेत्र के अंबिकापुर-गढ़वा मार्ग के गुलेरिया ढोंढा के पास बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 15-20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
यात्री बस छतीसगढ़ के अम्बिकापुर होते हुए पलामू जिले के रेहला जा रही थी. इसी दौरान गुलेरिया ढोंढा के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना के दौरान बस में बैठे यात्री बस की बॉडी और सीट से टकरा गए. कई यात्री गिरकर बेहोश भी हो गए. घटना में 15-20 यात्री घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से नीचे उतारा गया और उनमें से 8 घायल को सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- गांधी के भेष में मुंबई के डॉ शरद नायामपल्ली, जानिए क्या दे रहे हैं संदेश
वहीं घायल ओमप्रकाश पाल का कहना है कि ट्रक ने सामने से टक्कर मारा था, जिससे 15-20 लोग घायल हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने कहा कि 8 घायल यात्री सदर अस्पताल भर्ती हैं. सभी का इलाज चल रहा है, फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.