ETV Bharat / state

अंबिकापुरः अंधविश्वास ने ली बैगा की जान, जादू-टोना के शक में उतारा मौत के घाट - अंधविश्वास

आरोपी ने योजना बनाकर होलिका दहन के दिन झाड़-फूंक के बहाने बैगा को अपने घर बुलाया. बैगा जब झाड़-फूंक करने लगा तभी आरोपी ने हथौड़ा से मृतक के सिर पर पीछे से वार कर दिया.

अंबिकापुर
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुरः कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत मैनपाट में एक बुर्जुग का शव बरामद हुआ था. मृतक के पुत्र के शक के आधार पर पुलिस ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुर्जुग की हत्या अंधविश्वास के चलते हुई है.

वीडियो

मामला जादू-टोना जैसे अंधविश्वास का है, जिसके कारण बाल्मीकि बैगा (65 वर्ष) की जान चली गई. दरअसल, आरोपी श्रीकुमार की पत्नी अक्सर बीमार रहती थी. श्रीकुमार को लगता था की पत्नी की बीमारी का कारण बाल्मीकि बैगा है, जो आए दिन उसकी पत्नी को टोना जादू कर बीमार कर देता है. इससे गुस्साए श्रीकुमार ने योजना बनाकर होलिका दहन के दिन झाड़-फूंक के बहाने बैगा को अपने घर बुलाया. बैगा जब झाड़-फूंक करने लगा तभी आरोपी ने हथौड़ा से मृतक के सिर पर पीछे से वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपियों को भेजा गया जेल
वारदात के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से श्रीकुमार ने अपने तीन रिश्तेदार नानसाय, महेश, और रामप्रसाद के साथ मिलकर बाल्मीकि बैगा की लाश को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर झाड़ी में फेंक दिया. इसके बाद मृतक के पुत्र के शक के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ पर चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल आरोपियों पर धारा 201, 302, 34, के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

अंबिकापुरः कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत मैनपाट में एक बुर्जुग का शव बरामद हुआ था. मृतक के पुत्र के शक के आधार पर पुलिस ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुर्जुग की हत्या अंधविश्वास के चलते हुई है.

वीडियो

मामला जादू-टोना जैसे अंधविश्वास का है, जिसके कारण बाल्मीकि बैगा (65 वर्ष) की जान चली गई. दरअसल, आरोपी श्रीकुमार की पत्नी अक्सर बीमार रहती थी. श्रीकुमार को लगता था की पत्नी की बीमारी का कारण बाल्मीकि बैगा है, जो आए दिन उसकी पत्नी को टोना जादू कर बीमार कर देता है. इससे गुस्साए श्रीकुमार ने योजना बनाकर होलिका दहन के दिन झाड़-फूंक के बहाने बैगा को अपने घर बुलाया. बैगा जब झाड़-फूंक करने लगा तभी आरोपी ने हथौड़ा से मृतक के सिर पर पीछे से वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपियों को भेजा गया जेल
वारदात के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से श्रीकुमार ने अपने तीन रिश्तेदार नानसाय, महेश, और रामप्रसाद के साथ मिलकर बाल्मीकि बैगा की लाश को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर झाड़ी में फेंक दिया. इसके बाद मृतक के पुत्र के शक के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ पर चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल आरोपियों पर धारा 201, 302, 34, के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

Intro:अम्बिकापुर- जिले के कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत मैनपाठ में दो दिन पहले एक अज्ञात शव मिला था , शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी । दो दिन बाद अज्ञात शव की पहचान कमलेश्वर पुर निवासी बाल्मीकि बैगा के रूप में हुई ,,मृतक के पुत्र के शक के आधार पर मैनपाठ पुलिस ने आज चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

आप को बता दे कि यह पूरा मामला अंधविश्वास का है सरगुजा जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है आज भी यहां के लोग टोना जादू जैसे अंधविश्वास को मानते हैं ताजा मामला मैनपाट के कमलेश्वरपुर बिहीपारा का है। जहां अंधविश्वास के चलते बाल्मीकि बैगा निवासी कमलेश्वर पुर उम्र 65 वर्ष की जान चली गई।

दरअसल श्रीकुमार निवासी कमलेश्वर पुर उम्र 35 वर्ष की पत्नी अक्सर बीमार रहती थी श्री कुमार को लगता था की पत्नी की बीमारी का कारण बाल्मीकि बैगा है जो आये दिन उसकी पत्नी को टोना जादू कर बीमार कर देता है ।जिससे गुस्साए श्रीकुमार ने योजना बनाकर होलिका दहन के दिन झाड़ फूक के बहाने बैगा को अपने घर बुलाया और जब बाल्मीकि बैगा झाड़ फूक करने लगा इसी दौरान श्री कुमार ने पत्थर तोड़ने वाले हथौड़ा से मृतक के सिर पर पीछे से वार कर दिया ।जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई ।

वारदात के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से श्रीकुमार ने अपने तीन रिस्तेदार नानसाय , महेश,और रामप्रसाद के साथ मिलकर बाल्मीकि बैगा की लास को घटना स्थल से दो किलोमिटर दूर झाड़ी में फेंक दिए ।

मैनपाट पुलिस ने मृतक के पुत्र के बताये अनुसार चार संदेहीयो को गिरफ्तार किया और कड़ाई के पूछताछ करने पर चोरो ने हत्या करना और साक्ष्य छुपाना कुबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने धार 201,302 ,34,के तहत कार्यवाही करते हुए चारो आरोपियों को जेल भेज दिया।

बाईट 01- श्रीकुमार (मुख्य आरोपी)

बाईट 02 - सहदेव राम वर्मन (विवेचक)


श्रवण कुमार महन्त


थाने का विज्वल डेस्क के व्हाट्सप्प पर है।




Body:240319_SURGUJA_MURDER


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.