सरगुजा: सरगुजा जिला की हाई प्रोफाइल सीट सीतापुर का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ ग्रामीण महिलाएं अमरजीत भगत के खिलाफ नारेबाजी करती नजर आ रही हैं. साथ ही काले झंडे भी दिखा रही है. ये वीडियो चुनाव से पहले किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से क्षेत्र में सियासत भी गरमा गई है.
चिरगांव में अमरजीत भगत का विरोध: बताया जा रहा है कि ये वीडियो बतौली विकासखंड के माझा चिरगा गांव का है. यहां एल्युमिनियम प्लांट खोले जाने के विरोध में माझा चिरगांव के ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे थे. आचार संहिता लगने से पहले कुछ लोगों ने मंत्री अमरजीत भगत का जनसंपर्क के दौरान समर्थन किया, लेकिन वायरल वीडियो कुछ और ही कह रही है. इस वीडियो के वायरल होने से अमरजीत भगत की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है. चिरगांव के लोगों ने काले झंडे दिखाकर मंत्री अमरजीत भगत का खुले आम विरोध किया है.
अमरजीत भगत के विरोध से बीजेपी को फायदा: विरोध की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया गया. बता दें कि क्षेत्र में अमरजीत भगत के विरोध का फायदा बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो को मिलगा. यही कारण ही कि बीजेपी भी इस वायरल वीडियो पर बयानबाजी कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के सियासत में खलबली मच गई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.