सरगुजा/सीतापुरः जिले के सीतापुर थाने के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओंं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सत्ता का दुर्पयोग कर रही है. बीजेपी कार्रकर्ताओं ने जिले के सभी थाने के बाहर प्रदर्शन किया.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने लगाए कांग्रेस पर गंभीर आरोप
कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्रवण दास ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार निरंकुश हो गई है. यहां कांग्रेस के मंत्रियों में मतभेद चरम पर है. जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव भी प्रदेश में बना हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार चलाने में विफल साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से प्रेरित होकर सच्चाई की आवाज कुचलने में लगी हुई है. लेकिन भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आपत्ति-विपत्ति और इस विपदा परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है, और आने वाले दिनों में भी खड़ी रहेगी.
रायपुर के सिविल लाइन थाने पहुंचे रमन सिंह
वहीं टूलकिट मामले में प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. सोमवार को इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह गिरफ्तारी देने सिविल लाइन थाना पहुंचे थे. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत मौजूद रहे. सभी नेता बोलने की आजादी का सम्मान करो के बोर्ड हाथों में लिए सिविल लाइन थाने के बाहर कई घंटों तक धरने पर बैठे रहे.