ETV Bharat / state

सीतापुर के बीजेपी विधायक रामकुमार टोप्पो पहुंचे मैनपाट, अफसरों पर इस बात को लेकर हुए नाराज - बीजेपी विधायक रामकुमार टोप्पो

Bjp Mla from Sitapur Ramkumar Toppo visited Mainpat सीतापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो मैनपाट में बन रहे पुल का औचक निरीक्षण करने पहंंचे. कलेक्टर ने अफसरों को निर्देश दिए कि काम समय पर पूरा हो और काम में फिनिशिंग भी दिखाई देनी चाहिए. Bjp Mla Angry over Quality of Road and Bridge

MLA from Sitapur Ramkumar Toppo visited Mainpat
सड़क और पुल की गुणवत्ता देख हुए नाराज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2023, 5:33 PM IST

नाराज हुए विधायक जी

सीतापुर: बीजेपी से चुनाव जीतकर विधायक बने रामकुमार टोप्पो ने रविवार को सरगुजा के मैनपाट में बन रहे सड़क और पुल का जायजा लिया. कलेक्टर ने अफसरों को निर्देश दिए कि वो समय पर काम पूरा करें. विधायक ने ये भी हिदायत देते हुए कहा कि जो काम हुआ है उसमें फिनिशिंग की कमी है. काम पूरा होने के बाद फिनिशिंग का ध्यान ठेकेदार और अफसर दोनों रखें. रामकुमार टोप्पो आज मैनपाट के दौरे पर थे. विधायक बनने के बाद से लगातार रामकुमार टोप्पो अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. स्कूल से लेकर सड़क और ग्रामीणों की तक की समस्या सुन रहे हैं.

सुपलगा में बन रहा पुल: सुपलगा में बन रहे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे रामकुमार टोप्पो पुल की गुणवत्ता देख नाराज हुए. जबकि कमलेश्वरपुरम में चल रहे रोड की गुणवत्ता से भी विधायक जी नाराज हुए. विधायक ने तत्काल काम पर रोक लगाने के निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि जबतक काम गुणवत्तापूर्ण नहीं हो तबतक काम चालू नहीं किया जाए. विधायक ने फोन पर अधिकारियों को काम की गुणवत्ता सुधराने के भी निर्देश दिए. रामकुमार टोप्पो ने कहा कि काम में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो दोबारा जब दौरे पर आएं तो गुणवत्ता ठीक ठाक नजर आनी चाहिए.

एक्शन में हैं रामकुमार टोप्पो: विधायक बनने के बाद से जिस तरह से नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो मैदान में जमीनी हालात टटोलने के लिए निकले हैं उससे अफसरों के बीच हड़कंप है. विधायक कभी पुल का निरीक्षण करने पहुंच जा रहे हैं तो कभी सड़क का. बीते दिनों ही रामकुमार टोप्पो ने धान खरीदी केंद्र का भी दौरा किया था और धान खरीदी में आ रही अनियमितता को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए थे. खरीदी केंद्र पर जाने से पहले वो खेतों में भी धान की फसलों को हो रहे नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे.

सीतापुर के धान खरीदी केंद्र में भीग रहे धान, समिति प्रबंधक की लापरवाही, एक्शन मोड में नए विधायक रामकुमार टोप्पो
सीतापुर विधानसभा में अमरजीत भगत के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो वायरल, दिखाए गए काले झंडे
बीजेपी के लिए खत्म हुआ सीतापुर सीट जीतने का वनवास, रामकुमार टोप्पो ने अमरजीत भगत के गढ़ में लगाई सेंध

नाराज हुए विधायक जी

सीतापुर: बीजेपी से चुनाव जीतकर विधायक बने रामकुमार टोप्पो ने रविवार को सरगुजा के मैनपाट में बन रहे सड़क और पुल का जायजा लिया. कलेक्टर ने अफसरों को निर्देश दिए कि वो समय पर काम पूरा करें. विधायक ने ये भी हिदायत देते हुए कहा कि जो काम हुआ है उसमें फिनिशिंग की कमी है. काम पूरा होने के बाद फिनिशिंग का ध्यान ठेकेदार और अफसर दोनों रखें. रामकुमार टोप्पो आज मैनपाट के दौरे पर थे. विधायक बनने के बाद से लगातार रामकुमार टोप्पो अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. स्कूल से लेकर सड़क और ग्रामीणों की तक की समस्या सुन रहे हैं.

सुपलगा में बन रहा पुल: सुपलगा में बन रहे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे रामकुमार टोप्पो पुल की गुणवत्ता देख नाराज हुए. जबकि कमलेश्वरपुरम में चल रहे रोड की गुणवत्ता से भी विधायक जी नाराज हुए. विधायक ने तत्काल काम पर रोक लगाने के निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि जबतक काम गुणवत्तापूर्ण नहीं हो तबतक काम चालू नहीं किया जाए. विधायक ने फोन पर अधिकारियों को काम की गुणवत्ता सुधराने के भी निर्देश दिए. रामकुमार टोप्पो ने कहा कि काम में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो दोबारा जब दौरे पर आएं तो गुणवत्ता ठीक ठाक नजर आनी चाहिए.

एक्शन में हैं रामकुमार टोप्पो: विधायक बनने के बाद से जिस तरह से नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो मैदान में जमीनी हालात टटोलने के लिए निकले हैं उससे अफसरों के बीच हड़कंप है. विधायक कभी पुल का निरीक्षण करने पहुंच जा रहे हैं तो कभी सड़क का. बीते दिनों ही रामकुमार टोप्पो ने धान खरीदी केंद्र का भी दौरा किया था और धान खरीदी में आ रही अनियमितता को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए थे. खरीदी केंद्र पर जाने से पहले वो खेतों में भी धान की फसलों को हो रहे नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे.

सीतापुर के धान खरीदी केंद्र में भीग रहे धान, समिति प्रबंधक की लापरवाही, एक्शन मोड में नए विधायक रामकुमार टोप्पो
सीतापुर विधानसभा में अमरजीत भगत के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो वायरल, दिखाए गए काले झंडे
बीजेपी के लिए खत्म हुआ सीतापुर सीट जीतने का वनवास, रामकुमार टोप्पो ने अमरजीत भगत के गढ़ में लगाई सेंध
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.