सरगुजा: नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्ड में से कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा को 20 वार्ड से ही संतोष करना पड़ा है. साथ ही 1 वार्ड में निर्दलीय महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
भाजपा की ओर से मेयर पद के प्रबल दावेदार प्रबोध मिंज ने भी चुनाव में जीत दर्ज की है, लेकिन उनकी पार्टी निगम की सत्ता के आंकड़ो से काफी दूर है.
बता दें कि प्रबोध मिंज ने ईटीवी भारत से बातचीत में जनता के फैसले का स्वागत किया है.