ETV Bharat / state

फरार कैदी के मौत के मामले पर सियासत जारी, बीजेपी ने शुरू की जांच

पुलिस अभिरक्षा से फरार युवक के कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में भाजपा नेताओं ने जांच कमेटी अपनी जांच कमेटी बनाई है. बीजपी नेताओं की जांच कमेटी ने संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में जांच तेज कर दी है.

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

बीजेपी नेता

अंबिकापुर: 21 जुलाई को पुलिस अभिरक्षा से फरार युवक के कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला अब गरमाता जा रहा है. मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच के बाद अब राजनीति दलों ने भी अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बीजेपी नेताओं ने अपनी जांच कमेटी तैयार की है. इस जांच कमेटी में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा समेत कई नेता मौजूद है.

बीजेपी की जांच शुरू
भाजपा नेताओं की जांच कमेटी ने संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में जांच तेज कर दी है. पूर्व गृह मंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व महापौर की टीम ने गुरुवार को कोतवाली थाने और घटनास्थल पहुंच मृतक के परिजनों से साक्ष्य जुटाने की कवायद शुरू कर दिया है. पहले दिन की जांच के बाद जांच दल के सदस्य पूर्व गृह मंत्री ने अब तक कुछ खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन मौत को संदिग्ध बताया है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने बताया कि बीजेपी जांच दल के सदस्य शुक्रवार को मृतक के परिजनों के अलावा पंकज के साथी इमरान से पूछताछ करने जेल जाएंगे और उससे बातचीत कर मामले की पड़ताल करेंगे. जल्द ही यह जांच टीम अपनी रिपोर्ट बीजेपी आलाकमान को सौंपेगी.

मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान
वहीं पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान और घटनास्थल पर आत्महत्या की परिस्थितियों का नजर न आना और फिर आनन-फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार करवाना, संदेह पैदा करता है.

पुरिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
पंकज के परिजनों ने पुलिस पर पंकज से पुलिस लॉकप में मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पंकज के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस घटना के बाद कोतवाली प्रभारी विनीत दुबे, दो सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया हैं.

ये है मामला
दरअलस कुंडला सिटी निवासी तनवीर सिंह ने शहर के कोतवाली थाने में अपने घर में हुए 13 लाख की चोरी के शक पर पंकज और इमरान के नाम एफआईआर दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस पिछले 10 जुलाई से उन्हें हिरासत में लेकर दोनों युवकों से पूछताछ कर रही थी. 21 जुलाई की रात पंकज पुलिस की साइबर सेल से फरार हो गया और अगले दिन नजदीक के एक निजी अस्पताल के कैंपस से कूलर से लटकी उसकी लाश मिली.

अंबिकापुर: 21 जुलाई को पुलिस अभिरक्षा से फरार युवक के कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला अब गरमाता जा रहा है. मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच के बाद अब राजनीति दलों ने भी अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बीजेपी नेताओं ने अपनी जांच कमेटी तैयार की है. इस जांच कमेटी में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा समेत कई नेता मौजूद है.

बीजेपी की जांच शुरू
भाजपा नेताओं की जांच कमेटी ने संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में जांच तेज कर दी है. पूर्व गृह मंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व महापौर की टीम ने गुरुवार को कोतवाली थाने और घटनास्थल पहुंच मृतक के परिजनों से साक्ष्य जुटाने की कवायद शुरू कर दिया है. पहले दिन की जांच के बाद जांच दल के सदस्य पूर्व गृह मंत्री ने अब तक कुछ खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन मौत को संदिग्ध बताया है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने बताया कि बीजेपी जांच दल के सदस्य शुक्रवार को मृतक के परिजनों के अलावा पंकज के साथी इमरान से पूछताछ करने जेल जाएंगे और उससे बातचीत कर मामले की पड़ताल करेंगे. जल्द ही यह जांच टीम अपनी रिपोर्ट बीजेपी आलाकमान को सौंपेगी.

मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान
वहीं पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान और घटनास्थल पर आत्महत्या की परिस्थितियों का नजर न आना और फिर आनन-फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार करवाना, संदेह पैदा करता है.

पुरिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
पंकज के परिजनों ने पुलिस पर पंकज से पुलिस लॉकप में मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पंकज के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस घटना के बाद कोतवाली प्रभारी विनीत दुबे, दो सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया हैं.

ये है मामला
दरअलस कुंडला सिटी निवासी तनवीर सिंह ने शहर के कोतवाली थाने में अपने घर में हुए 13 लाख की चोरी के शक पर पंकज और इमरान के नाम एफआईआर दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस पिछले 10 जुलाई से उन्हें हिरासत में लेकर दोनों युवकों से पूछताछ कर रही थी. 21 जुलाई की रात पंकज पुलिस की साइबर सेल से फरार हो गया और अगले दिन नजदीक के एक निजी अस्पताल के कैंपस से कूलर से लटकी उसकी लाश मिली.

Intro:अम्बिकापुर- अंबिकापुर में 22 जुलाई को पुलिस अभिरक्षा में फरार युवक के फाँसी लगाकर मौत का मामला अब गंभीर होता जा रहा है, मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच के बाद अब राजनीति दलों ने भी अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा नेताओं की जांच कमेटी ने संदिग्ध मौत मामले में जांच तेज कर दी है, पूर्व गृह मंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व महापौर की टीम ने आज कोतवाली थाने घटनास्थल और मृतक के परिजनों से साक्ष्य जुटाने की कवायद शुरू कर दिया है।


Body:दरअलस कुंडला सिटी निवासी तनवीर सिंह ने शहर के कोतवाली थाने में अपने घर मे हुये 13 लाख की चोरी के शक पर पंकज और इमरान के नाम एफआईआर दर्ज की थी। कोतवाली पुलिस पिछले 10 जुलाई से इन दोनों युवकों से पूछताछ कर रही थी , लेकिन 22 जुलाई की दरमियानी रात पंकज पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया और पास के ही निजी अस्पताल में फांसी लगा ली ।
मृतक के परिजनों ने मृतक पर पुलिस लॉकप में मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है , क्योंकि मृतक पंकज के शरीर पर काफी चोट के निशान थे । मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। फ़िलहाल इस मामले में कोतवाली प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों निलंबित कर दिया गया है।

अब यह मामला हाई प्रोफाइल बन गया है , अब प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल भाजपा आलाकमान द्वारा जांच कमेटी गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । इस जांच कमिटी में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ,पूर्व सांसद कमलभान सिंह और पूर्व महापौर प्रबोध मिंज के साथ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल सिंह मेजर शामिल है। इधर पहले दिन की जांच के बाद जांच दल के सदस्य पूर्व गृह मंत्री ने मीडिया से कुछ खुलासा तो नहीं किया लेकिन मौत को संदिग्ध बताया है।




Conclusion:वहीं पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर में चोट के निशान और आत्महत्या वाली जगह में आत्महत्या की तरह की परिस्थितियों का नजर ना आना और फिर आनन-फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके अंतिम संस्कार की पुलिस द्वारा ही तत्काल व्यवस्था कर देना इस बात की ओर इशारा करता है की चोरी के आरोप में पकड़े गए पंकज की आत्महत्या संदिग्ध है।

पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने बताया कि भाजपा जांच दल शुक्रवार को मृतक के साथ ही इमरान से पूछताछ करने जेल जाएगी और उसके बातचीत कर मामले की पड़ताल करेगी और कुछ ही दिनों में यह जांच दल अपनी रिपोर्ट भाजपा आलाकमान को सौपेगी। उन्होंने कहा भाजपा की जांच सदस्य इस मौत के मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें सजा जरूर दिलाएगी।

बाईट 01 - रामसेवक पैकरा( पूर्व गृह मंत्री भाजपा)

बाईट 02- कमलभान सिंह( पूर्व सांसद भाजपा)
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.