सरगुजा: छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिले के मैनपाट में सुबह से ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है. जिससे लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और लगातार तापमान गिरता जा रहा है. जिससे लोगों के साथ अब जानवरों को भी परेशानी हो रही है.
सीतापुर, बतौली, मैनपाट में ठंड का असर ऐसा है कि यहां का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक हो गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल है, लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी लोगों ने मनाया नये साल का जश्न
लोगों का कहना है कि 'ठंड इतनी है कि हमारे पशुओं की मौत हो रही है. पशुओं को ठंड से बचाने के लिए ग्रामीणों के ने उन्हे बोरा और दूसरे कपड़ों से ढक कर रखा है. ठंड की वजह से लोगों के सारे काम बंद पड़ गए हैं. वहीं शासन प्रशासन ठंड से निपटने के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं कर रहा है.