सरगुजा: शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भर दिया है. इस दौरान कांग्रेस ने जमकर शक्तिप्रदर्शन किया. इस दौरान कोठी घर से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अगुवाई में भव्य रैली निकाली गई. रैली की जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. रैली के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रैली में शामिल होने पहुंचे और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम ने भाजपा पर अब तक चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करने को लेकर भी चुटकी ली.
किस किस ने किया नामांकन: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कांग्रेस ने शहर में भव्य रैली निकाली गई. इस रैली में डिप्टी सीएम के साथ ही लुंड्रा विधानसभा प्रत्याशी डॉ. प्रीतम राम शामिल हुए जबकि खाद्यमंत्री अमरजीत भगत कुछ देर रैली में रहने के बाद मुख्यमंत्री को लेने के लिए दरिमा एयरपोर्ट रवाना हो गए.
लोगों से पूछकर पर्चा भरा. कई बातें पहले भी सामने आई थी. फीडबैक लेने के बाद आवेदन दिया, इसके बाद टिकट मिला, आज नामांकन भर दिया है- टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम
सीएम व सिंहदेव मिले गले: नामांकन रैली के दौरान सीएम भूपेश बघेल व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की कका बाबा की जोड़ी देखने को मिली. कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचते ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल को गले लगाकर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही लुंड्रा विधायक ने भी सीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में 75 सीटें जीतने का दावा किया. सीएम ने अनूप नाग को निष्कासित करने पर कहा कि जो पार्टी विरोधी काम करेगा उस पर कार्रवाई जरूरी होगी.
पिछले बार हमारे वादे पर विश्वास कर लोगों ने वोट दिया. इस बार हमारे काम को लेकर लोग हमें वोट करेंगे. मास्टर स्ट्रोक छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से कर दिया गया है. किसानों की कर्जमाफी की गई. राहुल गांधी ने सरकार बनते ही जातिगत जनगणना की घोषणा कर दी है. प्रियंका गांधी ने आवास की घोषणा कर दी है.हमारी घोषणाओं से भाजपा को सांप सूंघ गया है. अब तक एक भी घोषणा नहीं की - भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़
16 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन: विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत व लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम के साथ ही कुल 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र शुक्रवार को दाखिल किया है. वहीं 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र खरीदा. विधानसभा लुण्ड्रा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी संदीप एक्का ने नामांकन पत्र खरीदा. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रीतम राम, आप से अलेक्जेण्डर केरकेट्टा, हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह टेकाम, निर्दलीय प्रत्याशी चक्रधारी सिंह, लीलाधर पैंकरा व इसीदोर तिर्की ने अपना नामांकन दाखिल किया.