सरगुजा: अम्बिकापुर शहर में बीते रात भालू घूमता पाया गया. शहर के सबसे घनी आबादी वाले मार्ग देवीगंज रोड और आस पास के क्षेत्र में आधी रात को जंगल की ओर से आया भालू शहर में घूम रहा था. स्थानीय लोगों ने भालू को देख पुलिस पेट्रोलिंग टीम को जानकारी दी. टीम ने बताया कि शहर में भालू देखा गया है.
इलाके में मचा हड़कंप: शहर में भालू घूमने की सूचना से इलाके में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. कई लोगों ने शहर में भालू को घूमते देखा. लोकल लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर अंबिकापुर रेंज के वनविभाग अधिकारी सहित आलाधिकारी पहुंचे.. काफी प्रयास के बाद सुबह भालू को शहर से वापस जंगल की ओर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: tiger in Surajpur: सूरजपुर में एक और बाघ ने दी दस्तक, निगरानी के लिए जंगल में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे
जंगल की ओर भेजा गया भालू: वन विभाग के रेंजर ने बताया कि समय रहते भालू की जानकारी लग गई क्योंकि रिहायशी इलाका होने कारण भालू अगर सुबह तक रुक जाता तो, लोगों को काफी दिक्कतें होती. ये शहर कुछ जंगल क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जिसकी वजह से आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं.
पानी की तलाश में भटकते हैं जानवर: जंगली जानवरों का जंगल से भटककर शहर में आना, शहर वासियों के लिये चिंता का विषय है. हालांकि ये जानवर तेजी से कटते जंगल और जंगल में जानवरों के खाने और पीने के पानी की कमी के कारण वो यहां वहां भटकते हैं.