ETV Bharat / state

बालको के इस फैसले से सैकड़ों लोगों पर लटक रही बेरोजगारी की तलवार - Bauxite mining stopped in Manpat

सरगुजा में बालको कंपनी ने अनिश्चित समय के लिए बाक्साइट खनन बंद करने का फैसला लिया है.इससे स्थानीय लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या मंडराने लगी है.

बालको के सैकड़ों मजदूरों पर लटक रही बेरोजगारी की तलवार
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अम्बिकापुर: भारत एल्युमिनियम कंपनी (balco company) ने मैनपाट में बाक्साइट खनन बंद करने का फैसला लिया है. बालको कंपनी का यह फैसला अनिश्चितकाल के लिए है. माइनिंग विभाग ने भी बालको कंपनी के द्वारा बॉक्साइट खनन नहीं किए जाने का आवेदन देने की पुष्टि की है.

बालको के इस फैसले से सैकड़ों लोगों पर लटक रही बेरोजगारी की तलवार

खनन रोकने के नोटिस के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैला हुआ है. बालको के मनमाने बर्ताव की वजह से स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या मंडराने लगी है और लोगों को रोजगार के लिए भटकना पड़ सकता है.

बॉक्साइट खनन बंद करने का फैसला
दरअसल लंबे समय से भारत एल्युमिनियम कंपनी (बालको कंपनी) के द्वारा सरगुजा जिले के मैनपाट में बाक्साइट खनन किया जा रहा है, कंपनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है, साथ ही कई व्यवसाय भी इससे जुड़ा हुआ है. लेकिन अब बालको ने ठेका कंपनी के साथ-साथ प्रशासन को भी अवगत कराया है कि, लीज तो जारी रखेगा लेकिन बाक्साइट उत्खनन अनिश्चित समय के लिए बंद रखेगा.

स्थानीय लोगों पर बड़ा प्रभाव
बालको कंपनी के इस फैसले से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. 400 मजदूरों के रोजगार के अलावा स्थानीय ट्रक मालिक और अन्य कंपनियों के संचालन पर बुरी तरीके से प्रभाव पड़ने के आसार हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि, कंपनी खनन का काम बंद न करे जिससे लोगों के पास रोजगार रहे.

अम्बिकापुर: भारत एल्युमिनियम कंपनी (balco company) ने मैनपाट में बाक्साइट खनन बंद करने का फैसला लिया है. बालको कंपनी का यह फैसला अनिश्चितकाल के लिए है. माइनिंग विभाग ने भी बालको कंपनी के द्वारा बॉक्साइट खनन नहीं किए जाने का आवेदन देने की पुष्टि की है.

बालको के इस फैसले से सैकड़ों लोगों पर लटक रही बेरोजगारी की तलवार

खनन रोकने के नोटिस के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैला हुआ है. बालको के मनमाने बर्ताव की वजह से स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या मंडराने लगी है और लोगों को रोजगार के लिए भटकना पड़ सकता है.

बॉक्साइट खनन बंद करने का फैसला
दरअसल लंबे समय से भारत एल्युमिनियम कंपनी (बालको कंपनी) के द्वारा सरगुजा जिले के मैनपाट में बाक्साइट खनन किया जा रहा है, कंपनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है, साथ ही कई व्यवसाय भी इससे जुड़ा हुआ है. लेकिन अब बालको ने ठेका कंपनी के साथ-साथ प्रशासन को भी अवगत कराया है कि, लीज तो जारी रखेगा लेकिन बाक्साइट उत्खनन अनिश्चित समय के लिए बंद रखेगा.

स्थानीय लोगों पर बड़ा प्रभाव
बालको कंपनी के इस फैसले से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. 400 मजदूरों के रोजगार के अलावा स्थानीय ट्रक मालिक और अन्य कंपनियों के संचालन पर बुरी तरीके से प्रभाव पड़ने के आसार हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि, कंपनी खनन का काम बंद न करे जिससे लोगों के पास रोजगार रहे.

Intro:अम्बिकापुर : भारत अल्मुनियम कंपनी (बालकों) मैनपाट में बॉक्साइट उत्खनन बंद करने का फैसला लिया है। हालाकी बाल्को का यह फैसला अनिश्चितकाल के लिए है, उत्खनन रोकने की नोटिस के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया है, लोग बालको पर मनमानी तरीके से बॉक्साइट उत्खनन करने और उस पर रोक लगाने का आरोप लगा रहे हैं। बाल्को के इस फैसले से स्थानीय लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी होने का खतरा मंडरा रहा है, यही कारण है कि लोग बॉक्साइट उत्खनन जारी रखने की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ माइनिंग विभाग ने भी बालकों के द्वारा बॉक्साइट उत्खनन नहीं किए जाने का आवेदन देने की पुष्टि की है।

दरअसल लंबे समय से भारत एलमुनियम कंपनी (बालको) के द्वारा सरगुजा जिले के मैनपाट में बॉक्साइट खनन किया जा रहा है, बालको ने स्थानीय लोगों को रोजगार तो उपलब्ध करा रखा है, साथ ही साथ स्थानीय लोग यहां बालको की वजह से कई व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं।


Body:इस वर्ष 2019 में बालकों ने मार्च महीने से बॉक्साइट उत्खनन शुरू किया था और करीब 500 परिवार इसके रोजगार से जुड़े हुए है, लोगों ने भी बालकों के बॉक्साइट उत्खनन में साथ देते हुए यहां अपनी भूमिका निभाई थी।


लेकिन अब बालको बॉक्साइट उत्खनन अनिश्चित काल के लिए बंद करने की तैयारी में है, इसके तहत बालकों ने ठेका कंपनी के साथ साथ प्रशासन को भी अवगत कराया है कि बालको यहां लीज तो जारी रखेगा मगर बॉक्साइट उत्खनन अनिश्चितकाल के लिए बंद करेगा।

लिहाजा बालकों के इस निर्देश से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकी 400 मजदूर इस रोजगार से जुड़े हुए हैं इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी ट्रक मालिक एवं अन्य रोजगार भी बालको की वजह से संचालित होते हैं। लेकिन बॉक्साइट खनन बंद होने से जहां लोगों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न होगी तो वहीं अन्य व्यवसाय भी प्रभावित होंगे ऐसे में स्थानीय लोगों का साफ तौर पर आरोप है कि बालको आर्थिक मंदी का रोना रोकर बॉक्साइट उत्खनन को प्रभावित कर रहा है। लोगों ने मांग की है कि बालको बॉक्साइट उत्खनन बंद ना करे ताकि यहां के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।

वही माइनिंग विभाग ने भी बालकों के द्वारा बॉक्साइट उत्पादन अनिश्चितकालीन रूप से रोकने की पुष्टि की है ऐसे में कहा जा सकता है कि बालकों के मनमाने बर्ताव की वजह से स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें अब रोजगार के लिए भटकना पड़ सकता है।


बाईट01_अजीत सिंह (ट्रक मालिक)


बाईट02_बी के चंद्राकर (माइनिंग ऑफीसर)

देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.