सरगुजा: जिले के अधिकांश सरकारी स्कूल जर्जर हो चुके हैं. बारिश के दिनों में कहीं पानी टपक रहा है तो कहीं छत का प्लास्टर गिर रहा है. ताजा उदाहरण लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पोड़ी के माध्यमिक शाला का है.
यहां पढ़ते हैं 44 बच्चे
माध्यमिक शाला पोड़ी में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक कुल 44 बच्चे पढ़ाई करते हैं. विद्यालय की आठवीं कक्षा के छत का प्लास्टर, बरामदा और कार्यालय इतना जर्जर हो चुका है कि बरसात के दिनों में पानी अंदर आ रहा है, प्लास्टर गिरने से छात्रों को खतरा बना हुआ है.
पढ़ें : पीएम मोदी से बात कर बोले डोनाल्ड ट्रंप- कश्मीर में एक कठिन स्थिति, लेकिन अच्छी बातचीत!
राशि मिलने के बाद भी नहीं हुई मरम्मत
इसकी शिकायत एक वर्ष पूर्व से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के माध्यम जिला शिक्षा अधिकारी से की गई थी. जिसके बाद जांच के लिए कार्यालय से एक टीम भेजी गई. टीम ने स्कूल की वास्तविक स्थिति देखने के बाद स्कूल की मरम्मत के लिए 50 हजार रुपया पंचायत को दिया गया था. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक इस विद्यालय का मरम्मत नहीं हो सकी है.
पढ़ें : पीएम मोदी से बात कर बोले डोनाल्ड ट्रंप- कश्मीर में एक कठिन स्थिति, लेकिन अच्छी बातचीत!
एक साल बाद भी हाल जस के तस
प्रधान पाठक के एन सिंह का कहना है कि पंचायत में मरम्मत का पैसा आने के बाद हमने कई बार सरपंच और सचिव को मरम्मत करने को कहा लेकिन वे हमेशा बात टाल देते रहे हैं. एक साल बाद भी हालात जस के तस हैं.