सरगुजा : छत्तीसगढ़ में अब विभागों के कार्यों की प्रगति और कार्रवाई और भी आसान होने जा रही है. हर विभागों के काम और हर योजना की प्रगति पर नजर रखने के लिए अटल मॉनिटरिंग पोर्टल बनाया गया है.
अटल मॉनिटरिंग पोर्टल से विभागों की निगरानी: पहले केंद्र और सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग अलग अलग की जाती थी लेकिन अब सबको मिलाकर सेंट्रलाइज्ड कर दिया गया है. से सुविधा अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के जरिए होगी. जिसकी निगरानी मुख्यमंत्री सचिवालय करेगा. अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में 23 विभागों की 35 योजनाओं की जानकारी होगी जिसे उच्चाधिकारियों के द्वारा मॉनिटर कर कार्रवाई की जायेगी.
इन विभागों की निगरानी: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चालू किए गए अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में सीजी ई डिस्ट्रिक्ट, जल जीवन मिशन, खेलो इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, धान खरीदी, कस्टम मिलिंग और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शामिल है. जल्द ही इसमें राज्य और केंद्र की अन्य योजनाओं को भी जोड़ा जाएगा.
अटल मॉन्टरिंग पोर्टल के माध्यम से 23 विभागों की 35 योजनाओं की जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होगी. जिससे विभागों के काम पर निगरानी करना आसान होगा. पहले अलग अलग विभागों और योजनाओं के लिये अलग अलग पोर्टल होते थे. जिनमे अलग अलग जानकारी जुटाना कठिन था, लेकिन इसमे एक ही पोर्टल में केंद्र और राज्य दोनों से संचालित मुख्य योजनाओं की जानकारी होगी.-वैभव सिंह, जिला ई प्रबंधक
अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में अलर्ट मोड का भी ऑप्शन: इस पोर्टल में अलग अलग विभागों में चल रही योजनाओं की जानकारी होगी. पोर्टल के माध्यम से यह पता चल सकेगा कि. योजनाओं के लिए निर्धारित समय में काम पूरा हुआ या नहीं. जिलों को दिए लक्ष्य पूरे हो रहे हैं या नहीं. राज्य सरकार की ओर से यह दावा भी किया गया है कि, इस पोर्टल में अलर्ट मोड भी रखा गया है. अलर्ट मोड यह बताएगा कि किसी योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में ठीक से काम नहीं किया जा रहा है जिसे देखने के बाद संबंधित विभाग एक्टिव हो जाएगा और काम में लापरवाही करने वालों पर तुरंत एक्शन लिया जा सकेगा.