ETV Bharat / state

संक्रमण रोकने स्कूलों में क्या है इंतजाम, कितने सजग हैं शिक्षक और छात्र - कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ सरकार ने क्लास 9 से क्लास 12 तक के लिए स्कूल शुरू कर दिया है. स्कूल खुलते ही प्रदेश भर के स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आने लगे. लिहाजा ETV भारत ने स्कूलों की पड़ताल की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

arrangements in schools to prevent students from corona
संक्रमण रोकने स्कूलों में क्या है इंतजाम
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार ने क्लास 9 से क्लास 12 तक के लिए स्कूल शुरू करा दिया है. लेकिन स्कूलों को खोलने के आदेश के साथ ही यह भी आदेश उतना ही गंभीर था कि कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना है. लेकिन स्कूल खुलते ही प्रदेश भर के स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आने लगे. लिहाजा ETV भारत ने स्कूलों की पड़ताल की और जाकर देखा की क्या वाकई स्कूलों में कोरोना से बचाव के इंतजाम हैं, या फिर बच्चों सहित शिक्षकों की जान भी जोखिम में है.

संक्रमण रोकने स्कूलों में इंतजाम

पड़ताल करने ETV भारत जिले की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी स्कूल पहुंचा. ये स्कूल 1914 में तत्कालीन सरगुजा महाराज ने खुलवाई थी. तब इसे एडवर्ड स्कूल कहा जाता था. लेकिन अब यह स्कूल मल्टीपरपज स्कूल के नाम से जाना जाता है. इस स्कूल में छात्रों की संख्या भी काफी ज्यादा है. इस लिहाज से पड़ताल करने के लिए भी ये स्कूल उपयुक्त थी.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

स्कूल में चल रही क्लास में जब ETV भारत की टीम गई तो वहां 50 प्रतिशत ही छात्रों को बिठाया गया था. बाकी की 50 प्रतिशत बेंच खाली रखी गई है. एक बेंच के बाद दूसरी बेंच को खाली रखकर स्कूल प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया है. क्लास के बाहर सैनिटाइजर की बोतल रखी गई है. छात्र-छात्राओं सहित सभी स्टाफ मास्क लगाकर पठन-पाठन कर रहे हैं.

बिलासपुर : छात्रों में दिख रहा कोरोना का डर, स्कूल आने से बच रहे छात्र

पहली क्लास में की जाती है चेकिंग

स्कूल के वाइस प्रिंसिपल केके राय ने बताया की सुबह पहली क्लास में ही यह चेक किया जाता है कि किसी को सर्दी खांसी तो नहीं है. ऐसे लोगों को तुरंत घर जाने और कोरोना की जांच कराने की सलाह दी जाती है.

प्रिंसिपल की होगी जिम्मेदारी

शिक्षा विभाग ने कोरोना गाइडलाइन के पालन को इतना सख्त कर दिया है कि अगर स्कूल में आए किसी संक्रमित स्टाफ या छात्र के कारण संक्रमण फैलता है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होगी. सरगुजा जिले में कम कमरों वाली स्कूलों को 2 शिफ्ट में चलाया जा रहा है. मतलब छात्रों के समूह को दो हिस्से में बांटकर दो-दो दिन क्लास में बुलाया जा रहा है. जिले में 161 हाई और हायर सेकेंड्री स्कूल हैं. जिसमे 37 हजार 570 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार ने क्लास 9 से क्लास 12 तक के लिए स्कूल शुरू करा दिया है. लेकिन स्कूलों को खोलने के आदेश के साथ ही यह भी आदेश उतना ही गंभीर था कि कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना है. लेकिन स्कूल खुलते ही प्रदेश भर के स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आने लगे. लिहाजा ETV भारत ने स्कूलों की पड़ताल की और जाकर देखा की क्या वाकई स्कूलों में कोरोना से बचाव के इंतजाम हैं, या फिर बच्चों सहित शिक्षकों की जान भी जोखिम में है.

संक्रमण रोकने स्कूलों में इंतजाम

पड़ताल करने ETV भारत जिले की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी स्कूल पहुंचा. ये स्कूल 1914 में तत्कालीन सरगुजा महाराज ने खुलवाई थी. तब इसे एडवर्ड स्कूल कहा जाता था. लेकिन अब यह स्कूल मल्टीपरपज स्कूल के नाम से जाना जाता है. इस स्कूल में छात्रों की संख्या भी काफी ज्यादा है. इस लिहाज से पड़ताल करने के लिए भी ये स्कूल उपयुक्त थी.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

स्कूल में चल रही क्लास में जब ETV भारत की टीम गई तो वहां 50 प्रतिशत ही छात्रों को बिठाया गया था. बाकी की 50 प्रतिशत बेंच खाली रखी गई है. एक बेंच के बाद दूसरी बेंच को खाली रखकर स्कूल प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया है. क्लास के बाहर सैनिटाइजर की बोतल रखी गई है. छात्र-छात्राओं सहित सभी स्टाफ मास्क लगाकर पठन-पाठन कर रहे हैं.

बिलासपुर : छात्रों में दिख रहा कोरोना का डर, स्कूल आने से बच रहे छात्र

पहली क्लास में की जाती है चेकिंग

स्कूल के वाइस प्रिंसिपल केके राय ने बताया की सुबह पहली क्लास में ही यह चेक किया जाता है कि किसी को सर्दी खांसी तो नहीं है. ऐसे लोगों को तुरंत घर जाने और कोरोना की जांच कराने की सलाह दी जाती है.

प्रिंसिपल की होगी जिम्मेदारी

शिक्षा विभाग ने कोरोना गाइडलाइन के पालन को इतना सख्त कर दिया है कि अगर स्कूल में आए किसी संक्रमित स्टाफ या छात्र के कारण संक्रमण फैलता है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होगी. सरगुजा जिले में कम कमरों वाली स्कूलों को 2 शिफ्ट में चलाया जा रहा है. मतलब छात्रों के समूह को दो हिस्से में बांटकर दो-दो दिन क्लास में बुलाया जा रहा है. जिले में 161 हाई और हायर सेकेंड्री स्कूल हैं. जिसमे 37 हजार 570 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.