सरगुजा: अंबिकापुर शहरवासियों को अमृत मिशन योजना के बाद जल्द ही अब एक और सौगात मिल सकती है. सालों से बेकार पड़ी तकिया फिल्टर प्लांट के पंप हाउस की एक यूनिट जल्द शुरू की जा रही है. इस यूनिट के शुरू होने के बाद ड्राई बेल्ट की श्रेणी में आने वाले 15 ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीणों की प्यास बुझ सकेगी और उन्हें पानी के लिए नलकूप, कुंए, ढोढ़ी जैसे साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
'ग्रामीणों की पेयजल समस्या जल्द होगी दूर'
ETV भारत ने मामले में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता से चर्चा की. उन्होंने बताया की इस दिशा में प्रयास शुरू किये जा चुके हैं. तकिया में बंद पड़े पंप हाउस को चालू कर इसे जल जीवन मिशन के साथ जोड़ा जाएगा. गुप्ता ने कहा कि इसके लिए कार्ययोजना बना ली गई है और नए पाइप का विस्तार कर उसे प्लांट से जोड़ा जाएगा. जिससे लगभग 15 ग्राम पंचायतों को पेयजल की सप्लाई की जा सकेगी. उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि अगली गर्मी से पहले ग्रामीणों की समस्या हल हो जाएगी.
पढ़ें: SPECIAL : फुल होने के कगार पर बांगो बांध, हसदेव डैम के खोलने पड़े गेट
बढ़ती आबादी से बढ़ी जरूरत
दरअसल, वर्तमान में अंबिकापुर शहर तकिया फिल्टर प्लांट से सप्लाई होने वाला पानी पीता है और यह पानी बांकी डैम से प्लांट तक पहुंचता है. डैम से प्लांट तक पहुंचे पानी को फिल्टर प्लांट तक पहुंचाने के लिए एक छोटे पंप हाउस यूनिट की स्थापना की गई है. पहले यहां सिर्फ एक यूनिट थी, लेकिन बढ़ती आबादी के कारण बाद में दूसरे पंप हाउस की स्थापना की गई. सबसे बड़ी बात ये है कि बांकी डैम से प्लांट तक पानी पहले ओपन आता था, जिससे वाटर लॉजिंग की समस्या बनी रहती थी और पानी बीच में बर्बाद होने की शिकायतें थी. प्लांट तक कम पानी पहुंचने के कारण दोनों प्लांट का उपयोग किया जाता था. लेकिन बाद में अंडर ग्राउंड पाइप के माध्यम से पानी प्लांट तक आने लगा और अब प्लांट में पर्याप्त पानी पहुंच जाता है. लिहाजा दूसरे पंप हाउस का उपयोग कम होता है और यह ज्यादातर बंद रहता है. शहर में अब घुनघुट्टा बांध से पेयजल सप्लाई के लिए अमृत मिशन के तहत प्लांट बनकर तैयार हो चुका है और पानी सप्लाई भी शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: सूरजपुर: अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे पर भरा पानी, PWD बना मूकदर्शक
15 ग्राम पंचायतों की बुझेगी प्यास
घुनघुट्टा बांध से पेयजल सप्लाई के बाद तकिया फिल्टर प्लांट में लोड कम हुआ है. जिससे इस प्लांट का उपयोग अब आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के लिए करने की योजना बनाई जा रही है. भले ही नगर निगम के पास इसके लिए कोई विशेष बजट ना हो लेकिन पंचायत विभाग के साथ पाइप लाइन बिछाकर पानी की सप्लाई की जा सकती है. तकिया फिल्टर प्लांट शुरू होने के बाद रामनगर, मलगवां, खैरबार, तकिया, बधियाचुंआ, रनपुर, सोनपुर, परसा, भकुरा से भफौली तक लगभग 15 पंचायतों को पानी मिलने लगेगा.