सरगुजा: पूरे देश में स्वच्छता उत्सव के तहत स्वच्छता यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा की शुरुआत बुधवार से हो रही है. अंबिकापुर नगर निगम के स्वच्छता मॉडल को समझने के लिए देश के पांच राज्यों की टीम सरगुजा पहुंची है. इस टीम में शामिल पांच राज्यों के स्व सहायता समूह के सदस्य और निकायों के अधिकारी पहले चरण के तहत अगले दो दिनों तक स्वच्छता प्रबंधन के तरीके सीखेंगे.
पहला चरण आज से शुरू: राज्यों की स्वच्छता यात्रा बुधवार से शुरू हो चुकी है. भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने पूरे देश में स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया है. इस उत्सव के तहत राज्यों में चल रहे स्वच्छता प्रबंधन के कार्यों को करने वाले समूह के सदस्य और अधिकारी दूसरे राज्यों में जाकर नई तकनीक को सीखेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान दूसरे राज्यों से आए अतिथियों के भ्रमण को स्वच्छता यात्रा नाम दिया गया है.
दो चरणों में होगी यात्रा: छत्तीसगढ़ की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम अंबिकापुर कर रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश में पहला और दूसरा स्थान हासिल करने वाले अंबिकापुर नगर निगम को स्वच्छता यात्रा की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है. पहले चरण की स्वच्छता यात्रा 22 और 23 मार्च को होगी. दूसरे चरण में ये यात्रा 26-27 मार्च को निकलेगी.
यह भी पढ़ें: Sarguja news: जिद के आगे जीत है, सरगुजा का महेश पैरों की उंगली से लिख रहा भविष्य, दे रहा बोर्ड परीक्षा !
सर्वाधिक राज्यों ने चुना अंबिकापुर: नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने बताया कि "स्वच्छता उत्सव के तहत आयोजित स्वच्छता यात्रा में देशभर के निकायों को भारत सरकार ने विकल्प दिया था कि वे किस राज्य के किस निकाय में जाकर सीखना चाहते है. अंबिकापुर के लिए गर्व की बात यह है कि छत्तीसगढ़ के नगर निगम अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को देखने के लिए सबसे ज्यादा 12 राज्यों ने प्राथमिकता दी. नगर निगम अंबिकापुर के लिए मणिपुर, मजोरम, नागालैंड, आसाम, उत्तराखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों ने विकल्प चुना. यही कारण है कि राज्यों की संख्या ज्यादा होने की वजह से दो चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम करना पड़ रहा है. पहले चरण के प्रशिक्षण के लिए मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, असम, उत्तराखंड के 50 सदस्यों की टीम मंगलवार को सरगुजा पहुंची."