अंबिकापुर: मध्यप्रदेश में भाजपा के सांसदों को टिकिट देने को लेकर छत्तीसगढ़ की में भी राजनीतिक पारा हाई है. कांग्रेस इस मामले को लेकर भाजपा पर हमलावर है. प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान देते हुए बीजेपी के इस फैसले को एमपी भाजपा की लीडर में बदलाव के संकेत बताया है. सिंहदेव ने भाजपा के विधानसभा प्रत्याशियों को कमजोर बताते हुए तंज भी कसा है.
भाजपा की लीडरशिप में बदलाव के संकेत": छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मध्यप्रदेश में भाजपा के सांसदों को टिकिट देने को लेकर कहा, "यह फैसला भाजपा की लीडरशिप में बदलाव के संकेत हैं. पूर्व मुख्यमंत्री को बदले जाने के संकेत दिख रहे हैं. जब सभी दिग्गज होंगे, तो मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. मध्यप्रदेश में बीजेपी सांसदों को टिकट देने से कांग्रेस को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा."
"ये उनकी स्ट्रेटजी है. हो सकता है विधानसभा लेवल पर लड़े लोग कमजोर दिख रहे हों और लोकसभा लड़े लोगों को प्राथमिकता दे रहे हों. कोई लीडरशिप में भी बदलाव संकेत दिख रहे हैं. इतने सीनियर लोग स्टेट में आकर चुनाव लड़ेंगे, तो स्वाभाविक है कि मुख्यमंत्री भी बदले जाने की संभावना वहां पर बनेगी." - टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
"सांसदों को टिकट देने से कांग्रेस को नुकसान नहीं": मध्यप्रदेश में भाजपा के सांसदों को टिकिट देने पर कांग्रेस को नुकसान के सवाल पर सिंहदेव ने कहा, "नुकसान फायदा नहीं, जो सांसद चुनाव लड़े हैं, वो विधानसभा जीत ही जायेंगे, ऐसा नहीं होता. लेकिन ये नाम है बीजेपी में, बल्की ये कि स्पष्ट संदेश जा रहा है कि लीडरशिप उन्होंने तय नहीं की है, लीडरशिप उन्होंने खोल दी है."
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अपने गृह क्षेत्र अंबिकापुर के दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई शासकीय और राजनीतिक आयोजनों में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने यह बातें कही हैं.