सरगुजा: भाजपा की परिवर्तन यात्रा सोमवार को सरगुजा पहुंची. नारायण चंदेल और पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम समेत कई भाजपा नेता भी इस यात्रा के साथ सरगुजा पहुंचे. जहां विपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगाये. नारायण चंदेल के बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा को करारा जवाब दिया.
नारायण चंदेल का कांग्रेस सरकार पर आरोप: नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. मंत्रियों के संरक्षण में इनके विधायक जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. आदिवासियों की जमीन में फर्जीवाड़ा हो रहा है. कमीशन और करप्शन का खेल पूरे छत्तीसगढ़ में चल रहा है. भूपेश सरकार में विकास कार्य पूरी तरीके से ठप है. छत्तीसगढ़ में विकास ठहर गया है. इसे जन जन तक पहुंचाने के लिये हमने परिवर्तन यात्रा निकाली है.
"हम भूपेश सरकार के असली चेहरे को उजागर करना चाहते हैं. यहां के विधायक राजा साहब संयोग से मंत्री भी हैं. 16 लाख गरीब परिवार, जो प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं. उसको लेकर राजा साहब ने क्षोभ व्यक्त किया, जब वो पंचायत मंत्री थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखा और सीधा आरोप लगाया कि अगर 16 लाख मकान गरीबों को इस प्रदेश में नहीं मिल रहा हैं, तो आप दोषी हैं. जिसके बाद खेद जताते हुए पंचायत विभाग से त्याग पत्र दिया." - नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा
कांग्रेस विधायक कमीशन और करप्शन में व्यस्त: नारायण चंदेल ने आगे कहा, "यहां 14 कांग्रेस के विधायक हैं. हमारा आरोप है कि कांग्रेस के सभी विधायक सिर्फ कमीशन और करप्शन के खेल में व्यस्त हैं. कोई अवैध रेत का कारोबार कर रहा है, तो कोई अवैध खदान चला रहा है. बलरामपुर के विधायक का ये हाल है कि बैंक के कर्मचारी के ऊपर हाथ छोड़ते हैं. क्या जनता ने इसलिए उनको विधायक बनाया है. जनता ने क्षेत्र का विकास करने के लिये विधायक बनाया है."
टीएस सिंहदेव ने चंदेल पर किया करारा पलटवार: नारायण चंदेल के बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने करारा पलटवार किया है. सिंहदेव ने कहा आपके पास ईडी है, आपके पास केंद्र सरकार है. एजेंसियां हैं इतनी सारी, ईडी से लेकर सारी एजेंसियां काम कर रही हैं तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं.
"अगर आपको जानकारी है और आप कुछ नहीं कर रहे हैं, तो आप सह अभियुक्त हो गये. आपके पास जानकारी है और आप नहीं बोल रहे हैं, तो आप गैर जिम्मेदार हो गये. तो आप कौन सी श्रेणी में आते हैं. भ्रष्टाचार अपने बता दिया कि हुआ है, क्या जानकारी है आपको भ्रष्टाचार के विषय में. ये तो हवाहवाई बात हो गई. अगर आप जिम्मेदार जगह पर पहुंच गये हैं, तो मुझे लगता है आपको ऐसी बातें नही करनी चाहिये. उसका कोई बेस होना चाहिये." - टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलें एक्टिव हैं. सभी दलों के नेताओं को बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. सीजीपीएससी, कथित शराब घोटाला, वित्तिय अनियमितता आदि मामलों को लेकर भाजपा कांग्रेस सरकार को घेर रही है. वहीं कांग्रेस भी भाजपा के आरोपों का जवाब देने में पीछे नहीं, एक कदम आगे है. बहरहाल, जब तक प्रदेश में चुनाव खत्म नहीं हो जाता, यसी तरह आरोपों का जारी जारी रहने वाला है.