अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने के बाद सियासत गरमाई गई है. सरगुजा संभाग में छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी सीट है, जहां से कांग्रेस आज तक कभी नहीं हारी है. इसे कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है. हम बात कर रहे हैं सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा सीट की. जहां से वर्तमान में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत विधायक हैं. लेकिन अब सियासी गलियारों में एक नाम और आ गया है, जो अमरजीत भगत खिलाफ चुनावी मैदान में उतरा है. जिससे क्षेत्र में सरगर्मियां तेज हो गई है.
अमरजीत भगत ने जीत का किया दावा: चुनावी बिल्कुल बजाने के बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान रामकुमार टोप्पो को लेकर सवालों पर मंत्री भगत ने कहा, "कोई भी पार्टी अपना सीट खाली नहीं छोड़ती. किसी न किसी को खड़ा करती है. चुनाव एक चुनौती है, जिसका सामना हम बखूबी करते हैं. यहां की जनता एक बार फिर से कांग्रेस को ही काम करने का मौका देगी." मंत्री अमरजीत भगत ने पांचवी बार चुनाव जीतने का दावा किया है.
मंत्री भगत ने मैनपाट के विकास का किया दावा: सीतापुर से लगे गांव मैनपाट, जो कि पर्यटन की दृष्टि से काफी अहम माना जाता है. जहां पहले ना तो सड़क संसाधन की सुविधा थी और ना ही पर्यटन के लिए कोई सुविधा थी. लेकिन मंत्री अमरजीत भगत कहते हैं कि कांग्रेस सरकार ने इन पांच सालों में सभी सुविधाएं मुहैया कराई है. जैसे मैनपाट कार्निवाल का आयोजन, करमा महोत्सव, आदिवासी दिवस, खेल महोत्सव. इन तमाम कार्यक्रमों में देश-विदेश के कलाकारों को यहां की जनता को देखने का अवसर मिला, जो पहले नहीं मिलता था. यहां की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला है. इन्हीं उत्साहों से हमें जीत की खुशबू आ रही है."
रामकुमार टोप्पो का मंत्री भगत पर तंज: मंत्री अमरजीत भगत के गढ़ को भेदने के लिए भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने कमर कस ली है. रामकुमार टोप्पो ने भी सीतापुर में बीजेपी के जीत का दावा करते हुए कहा, "चुनावी बिगुल बज चुका है और पार्टी ने मुझे नहीं तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है. इस बार का चुनाव भाजपा नहीं, सीतापुर की तमाम जनता लड़ रही है. निश्चित तौर पर इस बार कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली हाई प्रोफाइल सीट सीतापुर में कमल खिलेगा."
बता दें कि 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा किया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे.