ETV Bharat / state

होली क्रॉस मिशन अस्पताल परिसर में अवैध पार्किंग, अंबिकापुर नगर निगम ने की कार्रवाई - Holy Cross Mission Hospital Sarguja

सरगुजा के होली क्रॉस मिशन अस्पताल परिसर में खेती और बाहर अवैध पार्किंग से लोग परेशान थे. इसको लेकर सरगुजा नगर निगम ने कार्रवाई की है.

Surguja Municipal Corporation Team
सरगुजा नगर निगम टीम
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सरगुजा शहर के हॉली क्रॉस मिशन अस्पताल के सामने अव्यवस्थित पार्किंग और सड़क किनारे किए गए कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सरगुजा नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर स्थायी कब्जे को जेसीबी के माध्यम से हटाने के साथ ही मिशन अस्ताल को भी चेतावनी दी गई है कि यहां आने वाले मरीजों के वाहनों को अस्पताल परिसर के अंदर ही खड़ी कराएं. अन्यथा भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मिशन हॉस्पिटल परिसर में पर्याप्त जमीन होते हुए भी प्रबंधन वाहनों को सड़क पर खड़ा कराया जाता था, जबकि परिसर के अंदर खेती की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: यूक्रेनी मेडिकल छात्रों को यूक्रेनी विश्वविद्यालयों का बुलावा, प्रदेश के छात्र चिंतित

संभाग भर के मरीजों की भीड़: सरगुजा शहर के होलीक्रॉस हॉस्पिटल में बड़े पैमाने पर मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन द्वारा नियमों को ताक पर रखकर लोगों के वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराया जाता है. इसके साथ ही अस्पताल के सामने सड़क के दोनों ओर ठेले गुमटियों के साथ ही स्थायी निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था.

सड़क बुरी तरह जाम: अस्पताल प्रबंधन ने अपने बेरिकेटस भी बीच सड़क में लगा दिये थे. वाहनों की पार्किंग, ठेले गुमटी और बेरिकेटस के बाद सड़क में वाहनों के आने जाने के लिये जगह ही नहीं रह जाती. ऐसे में मिशन हॉस्पिटल की सड़क पूरी तरह से जाम हो गई थी और इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

अस्पताल में खेती: नियम के तहत अस्पतालों के अंदर वाहन पार्किंग की व्यवस्था देने का प्रावधान है. लेकिन मिशन हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा अस्पताल के अंदर की भूमि पर पार्किंग व्यवस्था देने के स्थान पर खेती कराई जा रही थी. इस बात की शिकायत कुछ लोगों द्वारा नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई से की गई थी. शिकायत के बाद आयुक्त ने मिशन अस्पताल प्रबंधन को बुलाकर समझाइस दी थी, लेकिन समझाइस का कोई फायदा नहीं होने पर नगर निगम की उड़न दस्ता टीम ने कार्रवाई की.

अंबिकापुर नगर निगम ने की कार्रवाई: सरगुजा नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे किए गए स्थायी कब्जे को हटाने के साथ ही वाहनों की पार्किंग अंदर करने के निर्देश दिए गए. नगर निगम के कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि व्यवसायी सिर्फ चक्का वाले ठेले लेकर आ सकते है और व्यवसाय के बाद उन्हें ठेला हटाना होगा. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन को कहा गया है कि वे अस्पताल के अंदर ही अपने मरीज के परिजन की वाहनों की पार्किंग कराए.

सरगुजा: सरगुजा शहर के हॉली क्रॉस मिशन अस्पताल के सामने अव्यवस्थित पार्किंग और सड़क किनारे किए गए कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सरगुजा नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर स्थायी कब्जे को जेसीबी के माध्यम से हटाने के साथ ही मिशन अस्ताल को भी चेतावनी दी गई है कि यहां आने वाले मरीजों के वाहनों को अस्पताल परिसर के अंदर ही खड़ी कराएं. अन्यथा भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मिशन हॉस्पिटल परिसर में पर्याप्त जमीन होते हुए भी प्रबंधन वाहनों को सड़क पर खड़ा कराया जाता था, जबकि परिसर के अंदर खेती की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: यूक्रेनी मेडिकल छात्रों को यूक्रेनी विश्वविद्यालयों का बुलावा, प्रदेश के छात्र चिंतित

संभाग भर के मरीजों की भीड़: सरगुजा शहर के होलीक्रॉस हॉस्पिटल में बड़े पैमाने पर मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन द्वारा नियमों को ताक पर रखकर लोगों के वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराया जाता है. इसके साथ ही अस्पताल के सामने सड़क के दोनों ओर ठेले गुमटियों के साथ ही स्थायी निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था.

सड़क बुरी तरह जाम: अस्पताल प्रबंधन ने अपने बेरिकेटस भी बीच सड़क में लगा दिये थे. वाहनों की पार्किंग, ठेले गुमटी और बेरिकेटस के बाद सड़क में वाहनों के आने जाने के लिये जगह ही नहीं रह जाती. ऐसे में मिशन हॉस्पिटल की सड़क पूरी तरह से जाम हो गई थी और इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

अस्पताल में खेती: नियम के तहत अस्पतालों के अंदर वाहन पार्किंग की व्यवस्था देने का प्रावधान है. लेकिन मिशन हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा अस्पताल के अंदर की भूमि पर पार्किंग व्यवस्था देने के स्थान पर खेती कराई जा रही थी. इस बात की शिकायत कुछ लोगों द्वारा नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई से की गई थी. शिकायत के बाद आयुक्त ने मिशन अस्पताल प्रबंधन को बुलाकर समझाइस दी थी, लेकिन समझाइस का कोई फायदा नहीं होने पर नगर निगम की उड़न दस्ता टीम ने कार्रवाई की.

अंबिकापुर नगर निगम ने की कार्रवाई: सरगुजा नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे किए गए स्थायी कब्जे को हटाने के साथ ही वाहनों की पार्किंग अंदर करने के निर्देश दिए गए. नगर निगम के कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि व्यवसायी सिर्फ चक्का वाले ठेले लेकर आ सकते है और व्यवसाय के बाद उन्हें ठेला हटाना होगा. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन को कहा गया है कि वे अस्पताल के अंदर ही अपने मरीज के परिजन की वाहनों की पार्किंग कराए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.