ETV Bharat / state

अंबिकापुर: नियम का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई, नगर निगम ने वसूला जुर्माना

जिला प्रशासन और अंबिकापुर नगर निगम ने कोरोना को लेकर बनाई गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला है. इसके अलावा एक दिन दुकान बंद रखने का आदेश दिया है. इसके बाद महामारी अधिनियम के तहत सीधे कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

sarguja latest news update
नियम का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर में लॉकडाउन खत्म होने से पहले व्यवसायी वर्ग ने खुद ही नियम बनाए थे, जिनका पालन करने के लिए अब वे खुद ही तैयार नहीं हैं. बैठक में गाइडलाइन का पालन करने का वादा करने के बाद भी व्यापारी इसका उल्लघंन कर रहे हैं. वे निर्धारित समय के बाद भी ज्यादा देर तक दुकानों को खुला रख रहे हैं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे निर्देशों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिला प्रशासन ने नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला है. इसके अलावा एक दिन दुकान बंद रखने का आदेश दिया है. इसके बाद महामारी अधिनियम के तहत सीधे कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

sarguja bussinessman violates social distancing
नियम का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई

लॉकडाउन से पहले जिला प्रशासन और व्यवसायियों की हुई थी बैठक

दरअसल कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टर संजीव झा ने 21 से 28 सितम्बर तक नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन किए जाने की घोषणा कर दी थी. यह लॉकडाउन अब खत्म हो गया है. लॉकडाउन खुलने से पहले जिला प्रशासन, नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापारी संगठनों की बैठक हुई थी.

sarguja latest news update
दुकानदारों की सूची

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही प्रतिदिन शाम 7 बजे के बाद सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा. सिर्फ चौपाटी और होटल-रेस्टॉरेंट को रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. दुकान में मास्क लगाकर बैठने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी अनिवार्य होगा. नियमों के पालन के लिए सभी व्यापारी संगठनों ने अपनी सहमति दी थी और यह भी तय किया गया था कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

sarguja latest news update
दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

नगर निगम और राजस्व की टीम का गठन कर की गई कार्रवाई

हैरानी की बात तो यह है कि लॉकडाउन खुलने के बाद पहले दिन से ही व्यापारी खुद से बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने लगे. व्यापारी दुकानों को देर शाम तक खोल रहे हैं. इसके साथ ही दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने वाली गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने नगर निगम और राजस्व की टीम का गठन कर ऐसे व्यवसायियों पर कार्रवाई के लिए किया है. टीम ने शहर के कई जगहों पर देर तक संचालित दुकानों, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने वाले व्यवसायियों पर चलानी कार्रवाई शुरू कर दी. दो दिनों में पांच हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.

action against businessmen who violate the rule
नियम का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई

पढ़ें- SPECIAL: साफ सफाई से अंबिकापुर की कमाई, गीले कचरे से खाद बनाकर आय बढ़ाई

नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि नियम तोड़ने वाले व्यवसायियों को सिर्फ तीन मौके दिए जाएंगे. नियम तोड़ते पाए जाने पर पहली बार दुकान संचालक पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, लेकिन इसके बाद भी पकड़े जाने पर वह जुर्माना 500 रुपए हो जाएगा और तीसरी बार पकड़े जाने पर एक दिन के लिए दुकान को बंद कराया जाएगा. इन तीन मौकों के बाद भी यदि व्यवसायी नहीं मानते हैं और फिर से नियम तोड़ते पकड़े जाते हैं, तो उन पर महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सरगुजा: अंबिकापुर में लॉकडाउन खत्म होने से पहले व्यवसायी वर्ग ने खुद ही नियम बनाए थे, जिनका पालन करने के लिए अब वे खुद ही तैयार नहीं हैं. बैठक में गाइडलाइन का पालन करने का वादा करने के बाद भी व्यापारी इसका उल्लघंन कर रहे हैं. वे निर्धारित समय के बाद भी ज्यादा देर तक दुकानों को खुला रख रहे हैं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे निर्देशों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिला प्रशासन ने नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला है. इसके अलावा एक दिन दुकान बंद रखने का आदेश दिया है. इसके बाद महामारी अधिनियम के तहत सीधे कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

sarguja bussinessman violates social distancing
नियम का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई

लॉकडाउन से पहले जिला प्रशासन और व्यवसायियों की हुई थी बैठक

दरअसल कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टर संजीव झा ने 21 से 28 सितम्बर तक नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन किए जाने की घोषणा कर दी थी. यह लॉकडाउन अब खत्म हो गया है. लॉकडाउन खुलने से पहले जिला प्रशासन, नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापारी संगठनों की बैठक हुई थी.

sarguja latest news update
दुकानदारों की सूची

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही प्रतिदिन शाम 7 बजे के बाद सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा. सिर्फ चौपाटी और होटल-रेस्टॉरेंट को रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. दुकान में मास्क लगाकर बैठने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी अनिवार्य होगा. नियमों के पालन के लिए सभी व्यापारी संगठनों ने अपनी सहमति दी थी और यह भी तय किया गया था कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

sarguja latest news update
दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

नगर निगम और राजस्व की टीम का गठन कर की गई कार्रवाई

हैरानी की बात तो यह है कि लॉकडाउन खुलने के बाद पहले दिन से ही व्यापारी खुद से बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने लगे. व्यापारी दुकानों को देर शाम तक खोल रहे हैं. इसके साथ ही दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने वाली गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने नगर निगम और राजस्व की टीम का गठन कर ऐसे व्यवसायियों पर कार्रवाई के लिए किया है. टीम ने शहर के कई जगहों पर देर तक संचालित दुकानों, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने वाले व्यवसायियों पर चलानी कार्रवाई शुरू कर दी. दो दिनों में पांच हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.

action against businessmen who violate the rule
नियम का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई

पढ़ें- SPECIAL: साफ सफाई से अंबिकापुर की कमाई, गीले कचरे से खाद बनाकर आय बढ़ाई

नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि नियम तोड़ने वाले व्यवसायियों को सिर्फ तीन मौके दिए जाएंगे. नियम तोड़ते पाए जाने पर पहली बार दुकान संचालक पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, लेकिन इसके बाद भी पकड़े जाने पर वह जुर्माना 500 रुपए हो जाएगा और तीसरी बार पकड़े जाने पर एक दिन के लिए दुकान को बंद कराया जाएगा. इन तीन मौकों के बाद भी यदि व्यवसायी नहीं मानते हैं और फिर से नियम तोड़ते पकड़े जाते हैं, तो उन पर महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.