सरगुजा: रायपुर की तर्ज पर अंबिकापुर नगर-निगम ने शहर के मरीन ड्राइव तालाब को बेहरत बनाने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर तालाब का सौंदर्यीकरण कराया था, जो पूरे शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा, लेकिन कुछ ही महीनों में खूबसूरती पर किसी की नजर लग गई. आज ये जगह पर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. निगम की अनदेखी के कारण इसकी खूबसूरती को नुकसान हो रहा है.
शहर के महाराणा प्रताप चौक पर स्तिथ मैरीन ड्राइव तालाब में निगम की अनदेखी के कारण असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ शुरू कर दिया है. रात के समय जलने वाली लाइट, सीसीटीवी कैमरा, सहित टापू पर लिखा मई अंबिकापुर के बोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. तालाब के आसपास असमाजिक तत्वों के जमावड़े से मोहल्लेवासी और आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. यहां घूमने आने वाले लोग भी पेशान हो रहे हैं. मरीन ड्राइव तालाब में आये दिन मारपीट की घटनाएं भी होती रहती है. इस कारण अब लोग यहां घूमने आने से कतरा रहे हैं. वहीं पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
सुरक्षा की कमी
इस तालाब को बहुत ही सुंदर ढंग से तैयार किया गया था. यहां कई तरह के लाइट्स, पार्क में झूले सहित सजावट का बखूबी ध्यान रखा गया था. अब एक-एक करके ये सब खराब होता दिख रहा है, क्योंकि नगर-निगम ने इसकी सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं.
पढ़ें : अंबिकापुर के इस तालाब से कभी आती थी बदबू, अब लोग लेने आते हैं सेल्फी
मेयर की अपील
अंबिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने मरीन ड्राइव को फिर से तैयार करने की बात कही है. मेयर ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर की शोभा बढ़ाने वाली जगहों पर लोग ध्यान दें. इसे बचाएं जिससे शहर की पहचान बनी रहे.