ETV Bharat / state

अंबिकापुर मरीन ड्राइव में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा, निगम और कानून दोनों सुस्त

शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रायपुर की तर्ज पर तैयार किया गया मरीन ड्राइव आज असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है. इसकी खूबसूरती को असमाजिक तत्व नुकसान भी पहुंचा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

ambikapur-marine-drive-in-bad-condition
अम्बिकापुर मरीन ड्राइव
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: रायपुर की तर्ज पर अंबिकापुर नगर-निगम ने शहर के मरीन ड्राइव तालाब को बेहरत बनाने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर तालाब का सौंदर्यीकरण कराया था, जो पूरे शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा, लेकिन कुछ ही महीनों में खूबसूरती पर किसी की नजर लग गई. आज ये जगह पर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. निगम की अनदेखी के कारण इसकी खूबसूरती को नुकसान हो रहा है.

अंबिकापुर मरीन ड्राइव में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा

शहर के महाराणा प्रताप चौक पर स्तिथ मैरीन ड्राइव तालाब में निगम की अनदेखी के कारण असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ शुरू कर दिया है. रात के समय जलने वाली लाइट, सीसीटीवी कैमरा, सहित टापू पर लिखा मई अंबिकापुर के बोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. तालाब के आसपास असमाजिक तत्वों के जमावड़े से मोहल्लेवासी और आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. यहां घूमने आने वाले लोग भी पेशान हो रहे हैं. मरीन ड्राइव तालाब में आये दिन मारपीट की घटनाएं भी होती रहती है. इस कारण अब लोग यहां घूमने आने से कतरा रहे हैं. वहीं पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

पढ़ें : विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर 26 अक्टूबर को भूपेश कैबिनेट की बैठक, कृषि कानून और धान खरीदी पर होगी चर्चा


सुरक्षा की कमी

इस तालाब को बहुत ही सुंदर ढंग से तैयार किया गया था. यहां कई तरह के लाइट्स, पार्क में झूले सहित सजावट का बखूबी ध्यान रखा गया था. अब एक-एक करके ये सब खराब होता दिख रहा है, क्योंकि नगर-निगम ने इसकी सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं.

पढ़ें : अंबिकापुर के इस तालाब से कभी आती थी बदबू, अब लोग लेने आते हैं सेल्फी

मेयर की अपील
अंबिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने मरीन ड्राइव को फिर से तैयार करने की बात कही है. मेयर ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर की शोभा बढ़ाने वाली जगहों पर लोग ध्यान दें. इसे बचाएं जिससे शहर की पहचान बनी रहे.

सरगुजा: रायपुर की तर्ज पर अंबिकापुर नगर-निगम ने शहर के मरीन ड्राइव तालाब को बेहरत बनाने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर तालाब का सौंदर्यीकरण कराया था, जो पूरे शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा, लेकिन कुछ ही महीनों में खूबसूरती पर किसी की नजर लग गई. आज ये जगह पर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. निगम की अनदेखी के कारण इसकी खूबसूरती को नुकसान हो रहा है.

अंबिकापुर मरीन ड्राइव में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा

शहर के महाराणा प्रताप चौक पर स्तिथ मैरीन ड्राइव तालाब में निगम की अनदेखी के कारण असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ शुरू कर दिया है. रात के समय जलने वाली लाइट, सीसीटीवी कैमरा, सहित टापू पर लिखा मई अंबिकापुर के बोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. तालाब के आसपास असमाजिक तत्वों के जमावड़े से मोहल्लेवासी और आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. यहां घूमने आने वाले लोग भी पेशान हो रहे हैं. मरीन ड्राइव तालाब में आये दिन मारपीट की घटनाएं भी होती रहती है. इस कारण अब लोग यहां घूमने आने से कतरा रहे हैं. वहीं पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

पढ़ें : विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर 26 अक्टूबर को भूपेश कैबिनेट की बैठक, कृषि कानून और धान खरीदी पर होगी चर्चा


सुरक्षा की कमी

इस तालाब को बहुत ही सुंदर ढंग से तैयार किया गया था. यहां कई तरह के लाइट्स, पार्क में झूले सहित सजावट का बखूबी ध्यान रखा गया था. अब एक-एक करके ये सब खराब होता दिख रहा है, क्योंकि नगर-निगम ने इसकी सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं.

पढ़ें : अंबिकापुर के इस तालाब से कभी आती थी बदबू, अब लोग लेने आते हैं सेल्फी

मेयर की अपील
अंबिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने मरीन ड्राइव को फिर से तैयार करने की बात कही है. मेयर ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर की शोभा बढ़ाने वाली जगहों पर लोग ध्यान दें. इसे बचाएं जिससे शहर की पहचान बनी रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.