अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ की सरगुजा संभाग की हाईप्रोफाइल अंबिकापुर विधानसभा सीट से सिटिंग एमएलए और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर चुनाव में हाथ आजमाया. बीजेपी ने सिंहदेव के करीबी राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा. इस सीट से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत 65.05 रहा.
जीत हार का फैक्टर: सरगुजा संभाग की 14 सीटों में अंबिकापुर विधानसभा सीट अनारक्षित सीट है. इस सीट पर जीत हार का फैसला आदिवासी मतदाता करते हैं. गोंड, कंवर और उरांव समाज के मतदाता यहां ज्यादा है. जो किसी भी प्रत्याशी की जीत हार में मुख्य भूमिका निभाते हैं. इस विधानसभा में अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर ब्लॉक के क्षेत्र आते हैं. जहां आदिवासी प्रत्याशी ज्यादा है.
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव में भी कांग्रेस से टीएस सिंहदेव ने ही जीत हासिल की थी. टीएस सिंहदेव को 1 लाख 439 वोट मिले थे. सिंहदेव ने भाजपा के अनुराग सिंह को 39 हजार 624 वोटों से हराया था. साल 2018 में 80.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. कुल 1 लाख 63 हजार 973 वोट पड़े थे. साल 2018 के चुनाव में यहां कांग्रेस का वोट शेयर 45 पर्सेंट और भाजपा का वोट शेयर 27 प्रतिशत रहा.