सरगुजा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ और मतदान खत्म होने के बाद सभी पोलिंग बूथ में मतों की गणना भी की गई. वृहद निर्वाचन प्रक्रिया होने की वजह से फाइनल आंकड़े निर्वाचन आयोग नहीं उपलब्ध करा पा रहा है, लेकिन जो रुझान सामने आए हैं उनके मुताबिक सरगुजा के पंचायत चुनाव में सबसे हाई प्रोफाइल सीट से आदित्येश्वर सिंहदेव ने निर्णायक बढ़त बना ली है. और इसे उनकी जीत के रूप में देखा जा रहा है.
निर्णायक बढ़त मिलने के बाद आदित्येश्वर ने ETV भारत से बातचीत की और क्षेत्र की जनता का आभार जताया. साथ ही कहा कि, 'अब उनका संघर्ष बढ़ गया है, अभी तो जो जवाबदारी जनता ने दी है. उसे पूरा करना है बाकी आगे का बाद में देखेंगे किस्मत कहां ले जाती है.'