ETV Bharat / state

जिला पंचायत चुनाव में टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर को मिली निर्णायक बढ़त - adityeshwar gram panchayat election

जिला पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती में आदित्येश्वर सिंहदेव ने निर्णायक बढ़त बना ली है और इसे उनकी जीत के रूप में देखा जा रहा है.

adityeshwar singhdeo panchayat election
आदित्येश्वर सिंहदेव को मिली निर्णायक बढ़त
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ और मतदान खत्म होने के बाद सभी पोलिंग बूथ में मतों की गणना भी की गई. वृहद निर्वाचन प्रक्रिया होने की वजह से फाइनल आंकड़े निर्वाचन आयोग नहीं उपलब्ध करा पा रहा है, लेकिन जो रुझान सामने आए हैं उनके मुताबिक सरगुजा के पंचायत चुनाव में सबसे हाई प्रोफाइल सीट से आदित्येश्वर सिंहदेव ने निर्णायक बढ़त बना ली है. और इसे उनकी जीत के रूप में देखा जा रहा है.

आदित्येश्वर को मिली निर्णायक बढ़त
दरअसल प्रदेश के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव ने इस चुनाव के जरिए राजनीति में एंट्री मारी और इस लिहाज से यह सीट हाईप्रोफाइल हो गई. जिसके बाद सभी की नजर जिला पंचायत की इस सीट पर थी. 36 हजार मतदाओं वाली जिला पंचायत सरगुजा की क्षेत्र क्रमांक-2 की सीट से आदित्येश्वर ने लगभग 17 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त बना ली है. अभी तक प्राप्त आंकड़ो में 27 हजार 560 मतों में से आदित्येश्वर सिंहदेव को 20 हजार 867 मत मिले हैं.

निर्णायक बढ़त मिलने के बाद आदित्येश्वर ने ETV भारत से बातचीत की और क्षेत्र की जनता का आभार जताया. साथ ही कहा कि, 'अब उनका संघर्ष बढ़ गया है, अभी तो जो जवाबदारी जनता ने दी है. उसे पूरा करना है बाकी आगे का बाद में देखेंगे किस्मत कहां ले जाती है.'

सरगुजा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ और मतदान खत्म होने के बाद सभी पोलिंग बूथ में मतों की गणना भी की गई. वृहद निर्वाचन प्रक्रिया होने की वजह से फाइनल आंकड़े निर्वाचन आयोग नहीं उपलब्ध करा पा रहा है, लेकिन जो रुझान सामने आए हैं उनके मुताबिक सरगुजा के पंचायत चुनाव में सबसे हाई प्रोफाइल सीट से आदित्येश्वर सिंहदेव ने निर्णायक बढ़त बना ली है. और इसे उनकी जीत के रूप में देखा जा रहा है.

आदित्येश्वर को मिली निर्णायक बढ़त
दरअसल प्रदेश के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव ने इस चुनाव के जरिए राजनीति में एंट्री मारी और इस लिहाज से यह सीट हाईप्रोफाइल हो गई. जिसके बाद सभी की नजर जिला पंचायत की इस सीट पर थी. 36 हजार मतदाओं वाली जिला पंचायत सरगुजा की क्षेत्र क्रमांक-2 की सीट से आदित्येश्वर ने लगभग 17 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त बना ली है. अभी तक प्राप्त आंकड़ो में 27 हजार 560 मतों में से आदित्येश्वर सिंहदेव को 20 हजार 867 मत मिले हैं.

निर्णायक बढ़त मिलने के बाद आदित्येश्वर ने ETV भारत से बातचीत की और क्षेत्र की जनता का आभार जताया. साथ ही कहा कि, 'अब उनका संघर्ष बढ़ गया है, अभी तो जो जवाबदारी जनता ने दी है. उसे पूरा करना है बाकी आगे का बाद में देखेंगे किस्मत कहां ले जाती है.'

Intro:सरगुज़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ और मतदान समाप्ति के बाद सभी पोलिंग बूथ में मतों की गणना भी की गई, वृहद निर्वाचन प्रक्रिया होने की वजह से पुस्ट और फाइनल आंकड़े तो निर्वाचन नही उपलब्ध करा पा रहा है, लेकिन जो रुझान सामने आए हैं उनके मुताबिक सरगुज़ा के पंचायत चुनाव में सबसे हाई प्रोफाइल सीट से आदित्येश्वर सिंहदेव ने निर्णायक बढ़त बना ली है और इसे उनकी जीत के रूप में देखा जा रहा है।

दरअसल प्रदेश के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव ने इस चुनाव ने राजनीति में एंट्री मारी और इस लिहाज से यह सीट हाईप्रोफाइल हो गई जिसके बाद सभी की नजर जिला पंचायत की इस सीट पर थी, 36 हजार मतदाओं वाली जिला पंचायत सरगुज़ा की क्षेत्र क्रमांक 2 की सीट से आदित्येश्वर ने लगभग 17 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना ली है, अभी तक प्राप्त आंकड़ो में 27560 मतों में से आदित्येश्वर सिंहदेव को 20867 मत मिले हैं।


Body:निर्णायक बढ़त मिलने के बाद आदित्येश्वर ने ETV भारत से बातचीत की और क्षेत्र की जनता का आभार जताया साथ ही कहा की अब उनका संघर्ष बढ़ गया है, सिंहदेव के उत्तराधिकारी के रूप में बड़ी चुनौतियों के सवाल पर उन्होंने कहा की अभी तो जो जवाबदारी जनता ने दी है उसे पूरा करना है बाकी आगे का बाद में देखेंगे किस्मत कहां ले जाती है।

121_आदित्येश्वर सिंहदेव (प्रत्याशी जिला पंचायत)

देश दीपक सरगुज़ा


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.