ETV Bharat / state

ACS होम सुब्रत साहू पहुंचे सरगुजा, गौठान का निरीक्षण कर दी नसीहत - acs home subrata sahu inspects gothan in surguja

प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव सुब्रत साहू सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान सरगुजा में चल रहे आदर्श गौठान सोहगा का निरीक्षण कर अधिकारियों को नसीहत भी दी. इसके अलावा वर्मी खाद निर्माण के लिए बनाए गए वर्मी टांकों के निरीक्षण के दौरान तकनीकी रूप से सुधार करने कहा है, ताकि गोबर का डी-कम्पोस्ट तेजी से हो सके.

acs home subrata sahu
ACS होम सुब्रत साहू
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव सुब्रत साहू इन दिनों सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके आलवा जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए वो दौरे पर भी हैं. इसी कड़ी में सुब्रत साहू ने सोमवार को अंबिकापुर जनपद के आदर्श गौठान सोहगा का निरीक्षण कर अधिकारियों को नसीहत भी दी. वहीं गौठान में संचालित विभिन्न गतिविधियों का जायजा भी लिया.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों के उत्साह में कमी, स्वास्थ्य विभाग करेगा समीक्षा

अतिरिक्त सचिव सुब्रत साहू ने गौठान की अवधारणा को समग्रता के साथ क्रियान्वयन करने को कहा. गौठान में ऐसी गतिविधियां संचालित करने कहा जो लोगों में रुचि पैदा करने वाली हों. उन्होंने बताया कि गौठान वास्तव में मवेशियों के डे-केयर सेंटर के साथ एक मल्टीएक्टिविटी केन्द्र भी है. गौठान में रोजगारमूलक गतिविधियां संचालित हो. लेकिन वह बेहतर तरीके से एक मॉडल हो ताकि लोग उससे प्रेरित हो सकें.

स्व सहायता समूह की महिलाओं की मेहनत ला रही रंग
सोहगा गौठान में तीन स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही सब्जी की खेती, वर्मी कम्पोष्ट उत्पादन, लेयर बर्ड, बटेर पालन, बोरा निर्माण, मशरूम उत्पादन, ह्यूमिक एसिड उत्पादन के कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने महिलाओं से कार्य एवं इससे होने वाली आमदनी के बारे में पूछताछ की. उन्होंने महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना भी की. मशरूम उत्पादन इकाई के अवलोकन के दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हट के अंदर ह्यूमिडिटी बढ़ाने के लिए हट के चारों ओर ग्रीन नेट का डबल लेयर लगाने के निर्देश दिए.


कई तरह के उत्पाद से हो रहा आमदनी
अपर मुख्य सचिव ने वर्मी खाद निर्माण के लिए बनाए गए वर्मी टांकों के निरीक्षण के दौरान तकनीकी रूप से सुधार करने कहा है ताकि गोबर का डी-कम्पोस्ट तेजी से हो सके. उन्होंने गौठान में ज्यादा से ज्यादा मवेशियों को लाने के लिए पशुपालकों से बात कर मवेशियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताने कहा. बताया गया कि सोहगा गौठान में सब्जी की खेती से करीब 40 हजार रुपये, अंडा बिक्री से 1 लाख रुपये, वर्मी खाद बिक्री से 40 हजार रुपये तथा मशरूम उत्पादन से 10 हजार रुपये की आमदनी समूह की महिलाओं को हुआ है.

सरगुजा: प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव सुब्रत साहू इन दिनों सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके आलवा जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए वो दौरे पर भी हैं. इसी कड़ी में सुब्रत साहू ने सोमवार को अंबिकापुर जनपद के आदर्श गौठान सोहगा का निरीक्षण कर अधिकारियों को नसीहत भी दी. वहीं गौठान में संचालित विभिन्न गतिविधियों का जायजा भी लिया.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों के उत्साह में कमी, स्वास्थ्य विभाग करेगा समीक्षा

अतिरिक्त सचिव सुब्रत साहू ने गौठान की अवधारणा को समग्रता के साथ क्रियान्वयन करने को कहा. गौठान में ऐसी गतिविधियां संचालित करने कहा जो लोगों में रुचि पैदा करने वाली हों. उन्होंने बताया कि गौठान वास्तव में मवेशियों के डे-केयर सेंटर के साथ एक मल्टीएक्टिविटी केन्द्र भी है. गौठान में रोजगारमूलक गतिविधियां संचालित हो. लेकिन वह बेहतर तरीके से एक मॉडल हो ताकि लोग उससे प्रेरित हो सकें.

स्व सहायता समूह की महिलाओं की मेहनत ला रही रंग
सोहगा गौठान में तीन स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही सब्जी की खेती, वर्मी कम्पोष्ट उत्पादन, लेयर बर्ड, बटेर पालन, बोरा निर्माण, मशरूम उत्पादन, ह्यूमिक एसिड उत्पादन के कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने महिलाओं से कार्य एवं इससे होने वाली आमदनी के बारे में पूछताछ की. उन्होंने महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना भी की. मशरूम उत्पादन इकाई के अवलोकन के दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हट के अंदर ह्यूमिडिटी बढ़ाने के लिए हट के चारों ओर ग्रीन नेट का डबल लेयर लगाने के निर्देश दिए.


कई तरह के उत्पाद से हो रहा आमदनी
अपर मुख्य सचिव ने वर्मी खाद निर्माण के लिए बनाए गए वर्मी टांकों के निरीक्षण के दौरान तकनीकी रूप से सुधार करने कहा है ताकि गोबर का डी-कम्पोस्ट तेजी से हो सके. उन्होंने गौठान में ज्यादा से ज्यादा मवेशियों को लाने के लिए पशुपालकों से बात कर मवेशियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताने कहा. बताया गया कि सोहगा गौठान में सब्जी की खेती से करीब 40 हजार रुपये, अंडा बिक्री से 1 लाख रुपये, वर्मी खाद बिक्री से 40 हजार रुपये तथा मशरूम उत्पादन से 10 हजार रुपये की आमदनी समूह की महिलाओं को हुआ है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.