ETV Bharat / state

सरगुजा: डेढ़ लाख से ज्यादा के पटाखे के साथ आरोपी गिरफ्तार, गोदाम सील - पटाखों की बिक्री

दिवाली में अवैध पटाखों की बिक्री करने वाले व्यवसायी के दुकान से पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख के पटाखे जब्त किए है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

illegal firecrackers seized
पटाखा जब्त
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: दिवाली के करीब आने के साथ ही बाजार में अवैध पटाखों के भंडारण की लगातार शिकायतें मिल रही हैं.शहर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का खुलासा हुआ है. बीती रात पुलिस ने शहर से भिट्ठी कला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई कर भारी मात्रा में बारूद, गंधक, सोरा और अन्य सामग्रियों के साथ ही बनाए गए पटाखे को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज किया है. इस कार्रवाई से पटाखा व्यवसायियों में खलबली मच गई है.

बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त

दिवाली पर्व की वजह से जिले में पटाखों की खपत बढ़ जाती है. इसी बात का फायदा उठा कर पटाखा व्यवसायी तय सीमा से ज्यादा पटाखे रख कर अधिक मुनाफा कमाने की लालच में रहते है. पर्व के मद्देनजर अवैध पटाखों की बिक्री भी जोरों पर रहती है. सरगुजा में एक करोड़ से ज्यादा का पटाखों का व्यवसाय होता है. ऐसे में व्यवसायी शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पटाखा का भंडारण करते है. रविवार की देर शाम मणीपुर चौकी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शहर से लगे ग्राम भिट्ठीकला में बड़े पैमाने पर पटाखा का निर्माण किया जा रहा है. पटाखा निर्माण की सूचना मिलते ही आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर एसपी टीआर कोशिमा ने एएसपी ओम चंदेल के नेतृत्व में टीम का गठन कर देर शाम भिट्ठकला के ग्राम झूमरपारा स्थित एक मकान में छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक पटाखा निर्माण का यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था. गोदाम में क्षमता से ज्यादा मात्रा में पटाखों का निर्माण किया जा रहा था.

पढ़ें: सरगुजा: अवैध लकड़ी की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 47 नग चिरान जब्त

जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में व्यवसायी की ओर से दुकान में रखे पटाखों का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिस पर टीम ने विस्फोटक अधिनयम के तहत कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख से ज्याद का पटाखा जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है. इसके साथ ही मौके पर मौजूद में मनोज कुमार मारु को हिरासत में लिया है. सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा ने बताया कि व्यवसायी के पास विनिर्माण और भंडारण का लाइसेंस है, लेकिन उसके द्वारा क्षमता से अधिक पटाखा का निर्माण करने के साथ ही उनका भंडारण किया गया था जो नियम के खिलाफ है. इसलिए हमने सभी पटाखा और सामग्री को जब्त किया है. बहरहाल पुलिस मामले में आगे कार्रवाई में जुट गई है.

ये सामग्री हुई जब्त

पुलिस ने गोदाम से सोडियम बाई कार्बोनेट (सोरा) की 75 बोरियां बरामद की है और हर बोरी में 50 किलोग्राम सोरा भरा हुआ है. इसके साथ ही 35 बोरी गंधक बरामद किया गया है और हर बोरी का वजन 50 किलग्राम है. गोदाम से सिल्वर रंग के एल्युमिनियम पाउडर के 4 ड्रम भी जब्त किए है और हर ड्रम में 40 किलोग्राम एल्युमिनियम पाउडर है जबकि एक ड्रम में उपयोग किया हुआ 20 किलोग्राम एल्युमिनियम पाउडर बरामद किया गया है.

पढ़ें: बलौदा बाजार: साढ़े 11 लाख की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार


बने हुए पटाखे जब्त
पुलिस ने भिट्ठीकला स्थित गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान बड़ा वाला सुतली बंधा पटाखा 4 कार्टून बरामद किया गया है. हर कार्टून में 54 डब्बा पटाखा भरा हुआ था. इसके साथ ही एक डब्बे में 10 पीस और 8 प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ सुतली से बंधा मीडियम साइज का पटाखा बरामद किया गया है. हर बोरी में 300 नग सुतली बम बरामद हुआ है. पुलिस ने 3 हजार पीस बारूद की बत्ती, टॉप टाइगर का खुला हुआ रेपर तीन पैकेट, हाइड्रो बम 7 हजार 700 नग, चुटपुट पटाखा 2 हजार 800 नग के साथ ही पन्नी और अन्य सामान बरामद किया है.

सरगुजा: दिवाली के करीब आने के साथ ही बाजार में अवैध पटाखों के भंडारण की लगातार शिकायतें मिल रही हैं.शहर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का खुलासा हुआ है. बीती रात पुलिस ने शहर से भिट्ठी कला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई कर भारी मात्रा में बारूद, गंधक, सोरा और अन्य सामग्रियों के साथ ही बनाए गए पटाखे को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज किया है. इस कार्रवाई से पटाखा व्यवसायियों में खलबली मच गई है.

बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त

दिवाली पर्व की वजह से जिले में पटाखों की खपत बढ़ जाती है. इसी बात का फायदा उठा कर पटाखा व्यवसायी तय सीमा से ज्यादा पटाखे रख कर अधिक मुनाफा कमाने की लालच में रहते है. पर्व के मद्देनजर अवैध पटाखों की बिक्री भी जोरों पर रहती है. सरगुजा में एक करोड़ से ज्यादा का पटाखों का व्यवसाय होता है. ऐसे में व्यवसायी शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पटाखा का भंडारण करते है. रविवार की देर शाम मणीपुर चौकी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शहर से लगे ग्राम भिट्ठीकला में बड़े पैमाने पर पटाखा का निर्माण किया जा रहा है. पटाखा निर्माण की सूचना मिलते ही आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर एसपी टीआर कोशिमा ने एएसपी ओम चंदेल के नेतृत्व में टीम का गठन कर देर शाम भिट्ठकला के ग्राम झूमरपारा स्थित एक मकान में छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक पटाखा निर्माण का यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था. गोदाम में क्षमता से ज्यादा मात्रा में पटाखों का निर्माण किया जा रहा था.

पढ़ें: सरगुजा: अवैध लकड़ी की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 47 नग चिरान जब्त

जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में व्यवसायी की ओर से दुकान में रखे पटाखों का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिस पर टीम ने विस्फोटक अधिनयम के तहत कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख से ज्याद का पटाखा जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है. इसके साथ ही मौके पर मौजूद में मनोज कुमार मारु को हिरासत में लिया है. सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा ने बताया कि व्यवसायी के पास विनिर्माण और भंडारण का लाइसेंस है, लेकिन उसके द्वारा क्षमता से अधिक पटाखा का निर्माण करने के साथ ही उनका भंडारण किया गया था जो नियम के खिलाफ है. इसलिए हमने सभी पटाखा और सामग्री को जब्त किया है. बहरहाल पुलिस मामले में आगे कार्रवाई में जुट गई है.

ये सामग्री हुई जब्त

पुलिस ने गोदाम से सोडियम बाई कार्बोनेट (सोरा) की 75 बोरियां बरामद की है और हर बोरी में 50 किलोग्राम सोरा भरा हुआ है. इसके साथ ही 35 बोरी गंधक बरामद किया गया है और हर बोरी का वजन 50 किलग्राम है. गोदाम से सिल्वर रंग के एल्युमिनियम पाउडर के 4 ड्रम भी जब्त किए है और हर ड्रम में 40 किलोग्राम एल्युमिनियम पाउडर है जबकि एक ड्रम में उपयोग किया हुआ 20 किलोग्राम एल्युमिनियम पाउडर बरामद किया गया है.

पढ़ें: बलौदा बाजार: साढ़े 11 लाख की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार


बने हुए पटाखे जब्त
पुलिस ने भिट्ठीकला स्थित गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान बड़ा वाला सुतली बंधा पटाखा 4 कार्टून बरामद किया गया है. हर कार्टून में 54 डब्बा पटाखा भरा हुआ था. इसके साथ ही एक डब्बे में 10 पीस और 8 प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ सुतली से बंधा मीडियम साइज का पटाखा बरामद किया गया है. हर बोरी में 300 नग सुतली बम बरामद हुआ है. पुलिस ने 3 हजार पीस बारूद की बत्ती, टॉप टाइगर का खुला हुआ रेपर तीन पैकेट, हाइड्रो बम 7 हजार 700 नग, चुटपुट पटाखा 2 हजार 800 नग के साथ ही पन्नी और अन्य सामान बरामद किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.