सरगुजा: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुऐ बीईओ कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिटायर्ड शिक्षक की ग्रेजुएटी एरियस बनाने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तारी हुई है.
दरअसल जिले की बतौली विकासखंड के ब्लाक एजुकेशन अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ बाबू प्रमोद कुमार गुप्ता ने रिटायर्ड शिक्षक बरनाबस मिंज से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. प्रार्थी की शिकायत पर एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए बाबू प्रमोद गुप्ता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
रायगढ़: 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई
फिलहाल, आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी में जुटी है.