ETV Bharat / state

सरगुजा में 77 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

सरगुजा में शुक्रवार को कोरोना के 77 नए मरीजों की पहचान हुई है, वहीं एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है. जानें कैसा है सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमण का हाल..

corona
कोरोना
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं. लगभग सभी जिलों में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. सरगुजा जिले में शुक्रवार को कोरोना के 77 नए मरीजों की पहचान की गई है. वहीं एक शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई है. सरगुजा में एक्टिव केस की संख्या 469 है. कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ती स्थिति ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

एक दिन में 77 कोरोना संक्रमित मरीज

मार्च महीने में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले में नया रिकॉर्ड बन रहा है. गुरुवार को जहां जिले में 58 मरीजों की पहचान हुई थी, तो वहीं अब इसकी संख्या 70 के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को शहर में 55 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि बतौली में 5, लखनपुर में 1, लुंड्रा में 5, मैनपाट में 5, सीतापुर में 5 और उदयपुर में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और मिशन हॉस्पिटल के कर्मचारी भी शामिल हैं. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब तक 98 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 9 हजार 134 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

26 मार्च के आंकड़े

नए केस-77

अस्पताल से डिस्चार्ज-3

होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज- 36

कुल डिस्चार्ज-8567

कुल मौत-99

कुल एक्टिव केस-469

कोरोना विस्फोट: छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड

सरगुजा के बीते 1 हफते के आंकड़े

दिन नए मरीज मौत
25 मार्च 6400
24 मार्च 4601
23 मार्च 3501
22 मार्च 6300
21 मार्च 2301
20 मार्च 4901
19 मार्च4400

देर रात कोरोना से शिक्षक की मौत

मैनपाट के जामपानी के रहने वाले अरविंद सिंह की शुक्रवार देर रात कोरोना से मौत हो गई है. अरविंद पेशे से शिक्षक थे और प्राथमिक शाला हर्रामार में पदस्थ थे. शिक्षक ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज थे. 25 मार्च को ही उनकी तबियत बिगड़ने पर कोविड-19 टेस्ट किया गया था. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. अरविंद को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया था. इस दौरान देर रात ढाई बजे रास्ते में ही शिक्षक की मौत हो गई. एक सप्ताह पहले शिक्षक की मां की भी अचानक मौत हो गई थी. इसके साथ ही शिक्षक के घर में और भी कई सदस्य कोरोना की चपेट में आए हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शिक्षक की मां की मौत भी कोरोना से ही हुई होगी. इन सबके बावजूद प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल बंद कर टीचरों को रोज स्कूल में बैठने का फरमान जारी कर दिया है.

2665 नए कोरोना मरीजों के साथ आंकड़ा 15000 पार



अतिथि शिक्षक भी हुआ संक्रमित

शुक्रवार को पीजी कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस विभाग के अतिथि शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. गुरुवार को कॉलेज में निरीक्षण के लिए RUSA( राष्‍ट्रीय उच्‍चतर शिक्षा अभियान) की तीन सदस्यीय टीम पहुंची थी. इस टीम को प्रेजेंटेशन देने के लिए कॉलेज के नियमित शिक्षकों के साथ अतिथि शिक्षक भी शामिल हुए थे. बैठक के दौरान अतिथि शिक्षक में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन शाम को उन्होंने शंका के आधार पर कोविड-19 टेस्ट कराया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. अतिथि शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कम्प्यूटर विभाग को बंद कर दिया गया है, साथ ही संक्रमित शिक्षक के सीधे संपर्क में आने वाले शिक्षकों को क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. इन शिक्षकों को कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद ही कॉलेज आने के निर्देश दिए गए हैं.


छत्तीसगढ़ में पैर पसारता कोरोना

प्रदेश में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में 2,665 कोरोना मरीज मिले हैं. 22 कोरोना मरीजों ने अपनी जिंदगी गंवाई है. अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के बाद शासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रशासन ने सामूहिक होली कार्यक्रम, होलिका दहन पर भी रोक लगा दिया है. कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ मौतों सिलसिला भी जारी है.

कोरोना फिर लौटेगा तीसरी और चौथी लहर के साथ: डॉक्टर सुदीप सिंह


ये जिले बने नए हॉटस्पॉट

  • राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
  • राजनांदगांव में शुक्रवार को 178 कोरोना मरीज मिले हैं. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 725 हो गई है.
  • बिलासपुर जिले में 113 एक्टिव केस मिले. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है.
  • बेमेतरा में शुक्रवार को 97 नए मरीज मिले हैं. यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 489 हो गई है.
  • सरगुजा में शुक्रवार को 77 नए मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 469 हो गई है.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं. लगभग सभी जिलों में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. सरगुजा जिले में शुक्रवार को कोरोना के 77 नए मरीजों की पहचान की गई है. वहीं एक शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई है. सरगुजा में एक्टिव केस की संख्या 469 है. कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ती स्थिति ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

एक दिन में 77 कोरोना संक्रमित मरीज

मार्च महीने में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले में नया रिकॉर्ड बन रहा है. गुरुवार को जहां जिले में 58 मरीजों की पहचान हुई थी, तो वहीं अब इसकी संख्या 70 के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को शहर में 55 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि बतौली में 5, लखनपुर में 1, लुंड्रा में 5, मैनपाट में 5, सीतापुर में 5 और उदयपुर में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और मिशन हॉस्पिटल के कर्मचारी भी शामिल हैं. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब तक 98 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 9 हजार 134 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

26 मार्च के आंकड़े

नए केस-77

अस्पताल से डिस्चार्ज-3

होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज- 36

कुल डिस्चार्ज-8567

कुल मौत-99

कुल एक्टिव केस-469

कोरोना विस्फोट: छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड

सरगुजा के बीते 1 हफते के आंकड़े

दिन नए मरीज मौत
25 मार्च 6400
24 मार्च 4601
23 मार्च 3501
22 मार्च 6300
21 मार्च 2301
20 मार्च 4901
19 मार्च4400

देर रात कोरोना से शिक्षक की मौत

मैनपाट के जामपानी के रहने वाले अरविंद सिंह की शुक्रवार देर रात कोरोना से मौत हो गई है. अरविंद पेशे से शिक्षक थे और प्राथमिक शाला हर्रामार में पदस्थ थे. शिक्षक ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज थे. 25 मार्च को ही उनकी तबियत बिगड़ने पर कोविड-19 टेस्ट किया गया था. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. अरविंद को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया था. इस दौरान देर रात ढाई बजे रास्ते में ही शिक्षक की मौत हो गई. एक सप्ताह पहले शिक्षक की मां की भी अचानक मौत हो गई थी. इसके साथ ही शिक्षक के घर में और भी कई सदस्य कोरोना की चपेट में आए हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शिक्षक की मां की मौत भी कोरोना से ही हुई होगी. इन सबके बावजूद प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल बंद कर टीचरों को रोज स्कूल में बैठने का फरमान जारी कर दिया है.

2665 नए कोरोना मरीजों के साथ आंकड़ा 15000 पार



अतिथि शिक्षक भी हुआ संक्रमित

शुक्रवार को पीजी कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस विभाग के अतिथि शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. गुरुवार को कॉलेज में निरीक्षण के लिए RUSA( राष्‍ट्रीय उच्‍चतर शिक्षा अभियान) की तीन सदस्यीय टीम पहुंची थी. इस टीम को प्रेजेंटेशन देने के लिए कॉलेज के नियमित शिक्षकों के साथ अतिथि शिक्षक भी शामिल हुए थे. बैठक के दौरान अतिथि शिक्षक में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन शाम को उन्होंने शंका के आधार पर कोविड-19 टेस्ट कराया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. अतिथि शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कम्प्यूटर विभाग को बंद कर दिया गया है, साथ ही संक्रमित शिक्षक के सीधे संपर्क में आने वाले शिक्षकों को क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. इन शिक्षकों को कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद ही कॉलेज आने के निर्देश दिए गए हैं.


छत्तीसगढ़ में पैर पसारता कोरोना

प्रदेश में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में 2,665 कोरोना मरीज मिले हैं. 22 कोरोना मरीजों ने अपनी जिंदगी गंवाई है. अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के बाद शासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रशासन ने सामूहिक होली कार्यक्रम, होलिका दहन पर भी रोक लगा दिया है. कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ मौतों सिलसिला भी जारी है.

कोरोना फिर लौटेगा तीसरी और चौथी लहर के साथ: डॉक्टर सुदीप सिंह


ये जिले बने नए हॉटस्पॉट

  • राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
  • राजनांदगांव में शुक्रवार को 178 कोरोना मरीज मिले हैं. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 725 हो गई है.
  • बिलासपुर जिले में 113 एक्टिव केस मिले. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है.
  • बेमेतरा में शुक्रवार को 97 नए मरीज मिले हैं. यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 489 हो गई है.
  • सरगुजा में शुक्रवार को 77 नए मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 469 हो गई है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.