सरगुजा: सीतापुर में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. शहर के बीचो-बीच सीतापुर SDM कार्यालय के ठीक पीछे की कॉलोनी में दो युवक दिनदहाड़े 70 साल की महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए.
सीतापुर के अग्रसेन वार्ड निवासी 70 वर्षीय कमला अग्रवाल परिजन के साथ रहती है, जो दोपहर में अपने छोटे बेटे के घर से बड़े बेटे के घर जा रही थी, इसी दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात युवकों ने महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन खींच ली. पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत सीतापुर पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पीड़िता की रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
जल्द होगी आरोपियों की धरपकड़
मामले की जांच कर रहे अधिकारी संदीप कौशिक ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की जल्द धरपकड़ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि वो मुखबिर लगाकर घटना की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद पीड़िता सहमी हुई है. पीड़ित महिला ने सीतापुर पुलिस से अज्ञात आरोपियों की तलाशी कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो.