ETV Bharat / state

सरगुजा में लखनपुर बाइपास के लिए मिली 38 करोड़ की स्वीकृति - Bypass will be built in Lakhanpur Nagar Panchayat

सरगुजा के लखनपुर नगर पंचायत को अब भारी जाम और एक्सीडेंट जैसी घटनाओं से मुक्ति मिल जाएगी. लखनपुर बाइपास को मंजूरी मिल गई है. इसके लिए 38 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

38 crore approved for Lakhanpur bypass in Ambikapur
लखनपुर बाइपास
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:32 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : जिले के लखनपुर नगर पंचायत को बड़ी सौगात मिली है. इस सौगात के बाद शहर वासी अब शांति पूर्ण माहौल में जीवन बसर कर सकेंगे. लखनपुरवासियों के लिए अच्छी खबर यह है की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर लखनपुर बाइपास (Lakhanpur bypass) को स्वीकृति मिल गई है. यह 8.50 किलोमीटर लंबी होगी. जिसे 38 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा.

38 crore approved for Lakhanpur bypass in Ambikapur
लखनपुर बाइपास को मंजूरी

लखनपुर बायपास को मिली मंजूरी

दरअसल लखनपुर मुख्य बाजार के बीच से बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bilaspur-Ambikapur National Highway)क्रमांक 111 गुजरती है. मुख्य बाजार के बीच भारी माल वाहकों के आवागमन से अक्सर जाम और दुर्घटना की स्थिति निर्मित होती है. लखनपुरवासी लंबे समय से बाइपास रोड की मांग कर रहे थे. इस बाइपास के निर्माण को लेकर पहले प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था लेकिन इस दौरान भूमि अधिग्रहण को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही थी. जिसे देखते हुए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी दी थी कि समस्या का समाधान किया जाए. जिसके बाद दोनों जनप्रतिनिधि पिछले तीन माह से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ मिलकर इस बाइपास को लेकर आपसी सहमति बनाने का प्रयास कर रहे थे. आपसी सहमति बनने के बाद अब आखिरकार इसकी स्वीकृति मिल गई है.

अरपा में बैराज निर्माण की मॉनिटरिंग करने पहुंचे कांग्रेस नेता

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि संशोधित सर्वे के अनुसार लखनपुर बाइपास एनएच 111 के किलोमीटर 196 /4 से आंधला मोड़ से पहले से सुरू होकर राजपुरी और केवरी के बीच किलोमीटर 204/8 पर खत्म होगी. बाइपास सड़क की वास्तविक लंबाई पुल पुलिया सहित 8.50 किमी और निर्माण कार्य की लंबाई 6 किलोमीटर है. लखनपुर बाइपास हंसडांड़, अंधला, कुंवरपुर, राजाखार, शिवपुर, भरतपुर, गोरता, केवरा और रजपुरी को जोड़ता है.

सरगुजा : जिले के लखनपुर नगर पंचायत को बड़ी सौगात मिली है. इस सौगात के बाद शहर वासी अब शांति पूर्ण माहौल में जीवन बसर कर सकेंगे. लखनपुरवासियों के लिए अच्छी खबर यह है की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर लखनपुर बाइपास (Lakhanpur bypass) को स्वीकृति मिल गई है. यह 8.50 किलोमीटर लंबी होगी. जिसे 38 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा.

38 crore approved for Lakhanpur bypass in Ambikapur
लखनपुर बाइपास को मंजूरी

लखनपुर बायपास को मिली मंजूरी

दरअसल लखनपुर मुख्य बाजार के बीच से बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bilaspur-Ambikapur National Highway)क्रमांक 111 गुजरती है. मुख्य बाजार के बीच भारी माल वाहकों के आवागमन से अक्सर जाम और दुर्घटना की स्थिति निर्मित होती है. लखनपुरवासी लंबे समय से बाइपास रोड की मांग कर रहे थे. इस बाइपास के निर्माण को लेकर पहले प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था लेकिन इस दौरान भूमि अधिग्रहण को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही थी. जिसे देखते हुए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी दी थी कि समस्या का समाधान किया जाए. जिसके बाद दोनों जनप्रतिनिधि पिछले तीन माह से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ मिलकर इस बाइपास को लेकर आपसी सहमति बनाने का प्रयास कर रहे थे. आपसी सहमति बनने के बाद अब आखिरकार इसकी स्वीकृति मिल गई है.

अरपा में बैराज निर्माण की मॉनिटरिंग करने पहुंचे कांग्रेस नेता

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि संशोधित सर्वे के अनुसार लखनपुर बाइपास एनएच 111 के किलोमीटर 196 /4 से आंधला मोड़ से पहले से सुरू होकर राजपुरी और केवरी के बीच किलोमीटर 204/8 पर खत्म होगी. बाइपास सड़क की वास्तविक लंबाई पुल पुलिया सहित 8.50 किमी और निर्माण कार्य की लंबाई 6 किलोमीटर है. लखनपुर बाइपास हंसडांड़, अंधला, कुंवरपुर, राजाखार, शिवपुर, भरतपुर, गोरता, केवरा और रजपुरी को जोड़ता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.