ETV Bharat / state

अंबिकापुर: गांजा की खेती करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में पौधे जब्त

अंबिकापुर के धौरपुर पुलिस ने तीन लोगों को गांजा की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 28 किलो से ज्यादा गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं.

ambikapur hemp plant cultivation accused
गांजा की खेती करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 7:15 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: लुंड्रा विधानसभा के धौरपुर पुलिस ने एक साथ तीन लोगों के घर और बाड़ी में दबिश देकर गांजे का पौधा बरामद किया है. ये ग्रामीण लंबे समय से गांजे की खेती करने के साथ ही इसे बेचने का व्यवसाय कर रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से लगभग 28 किलो से ज्यादा गांजे का पौधा बरामद किया है.

गांजा की खेती करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही नशे के सौदागरों का साथ देने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाए. आईजी ने मंगलवार को खुद गांधीनगर थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने के साथ ही दो पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण जशपुर किया है. उन्होंने बाकी पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी थी.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

आईजी के निर्देश का ही यह असर है कि अब जिले में थाना प्रभारी नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. आईजी के निर्देश के बाद एसपी टीआर कोशिमा ने भी नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इस दौरान धौरपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कछार में कुछ लोग अपने घर की बाड़ी में गांजे की खेती कर रहे हैं. मुखबिर से मिली सूचना के बाद धौरपुर थाना प्रभारी आरके केशरवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामीणों के घरों में दबिश दी.

पढ़ें- IPL मैचों में सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, सरगना फरार

पुलिस ने ग्राम कछार में रहने वाले सीता राम, महावीर राम डिफो उर्फ कुदरू नगेशिया के घर छापेमारी की कार्रवाई की गई. तीनों ग्रामीणों ने घर की बाड़ी में गांजे की खेती की थी. वे गांजा के पौधों को सुखाकर उन्हें बेचकर पैसा कमाते थे. यह व्यवसाय ग्रामीण लगभग एक साल से कर रहे थे, लेकिन पुलिस को पहले इसकी खबर नहीं लगी थी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से लगभग 28 किलो से ज्यादा गांजे का पौधा बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ 20 A एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

अंबिकापुर: लुंड्रा विधानसभा के धौरपुर पुलिस ने एक साथ तीन लोगों के घर और बाड़ी में दबिश देकर गांजे का पौधा बरामद किया है. ये ग्रामीण लंबे समय से गांजे की खेती करने के साथ ही इसे बेचने का व्यवसाय कर रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से लगभग 28 किलो से ज्यादा गांजे का पौधा बरामद किया है.

गांजा की खेती करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही नशे के सौदागरों का साथ देने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाए. आईजी ने मंगलवार को खुद गांधीनगर थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने के साथ ही दो पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण जशपुर किया है. उन्होंने बाकी पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी थी.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

आईजी के निर्देश का ही यह असर है कि अब जिले में थाना प्रभारी नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. आईजी के निर्देश के बाद एसपी टीआर कोशिमा ने भी नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इस दौरान धौरपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कछार में कुछ लोग अपने घर की बाड़ी में गांजे की खेती कर रहे हैं. मुखबिर से मिली सूचना के बाद धौरपुर थाना प्रभारी आरके केशरवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामीणों के घरों में दबिश दी.

पढ़ें- IPL मैचों में सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, सरगना फरार

पुलिस ने ग्राम कछार में रहने वाले सीता राम, महावीर राम डिफो उर्फ कुदरू नगेशिया के घर छापेमारी की कार्रवाई की गई. तीनों ग्रामीणों ने घर की बाड़ी में गांजे की खेती की थी. वे गांजा के पौधों को सुखाकर उन्हें बेचकर पैसा कमाते थे. यह व्यवसाय ग्रामीण लगभग एक साल से कर रहे थे, लेकिन पुलिस को पहले इसकी खबर नहीं लगी थी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से लगभग 28 किलो से ज्यादा गांजे का पौधा बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ 20 A एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.