सरगुजा: जिले के सीतापुर नगर पंचायत में बुधवार को एल्डरमैनों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीतापुर एसडीएम दीपिका नेताम की उपस्थिति में 3 एल्डरमैनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ दिलाने के बाद एसडीएम ने उन्हें सीतापुर नगर पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी.
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री और सीतापुर क्षेत्र के स्थानीय विधायक अमरजीत भगत की अनुशंसा पर 3 कांग्रेस नेताओं को एल्डरमैन की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें रामप्रताप अग्रवाल,संदीप गुप्ता और राकेश सोनी शामिल है.
बता दें कि बुधवार को नगर निगम कोरबा में भी नव नियुक्त 11 एल्डरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में कलेक्टर किरण कौशल ने सभी 11 एल्डरमैनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पढ़ें-कोरबा: नवनियुक्त एल्डरमैनों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
नामांकित पार्षद (एल्डरमैनों) के शपथ ग्रहण समारोह में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त नगर निगम एस.जयवर्धन एवं नगर निगम कोरबा के सभी पार्षद और नागरिकगण मौजूद रहे. ग्यारह नामांकित पार्षदों में संगीता सक्सेना, रूपा मिश्रा, मो.आरिफ खान, एस.मूर्ति, बच्चूलाल मखवानी, पुरानदास महंत, मनी राम साहू, आशीष अग्रवाल, ठाकुर प्रसाद अकेला, गीता गभेल और परमानंद सिंह शामिल हैं.