सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. यहां संभाग के 22 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि पूरे अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट करके पुराने मेडिकल भवन को कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है. यहां संभाग के कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
इस संभागीय कोविड अस्पताल में वर्तमान में 22 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें तीन महिलाएं और 19 पुरुष हैं. 26 मई की रात सूरजपुर जिले के एक व्यक्ति और बलरामपुर जिले के चलगली के एक शख्स को यहां भर्ती किया गया है. दोनों ही सिम्प्टोमैटिक (कोरोना संदिग्ध) स्वस्थ हैं. बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमैटिक (जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे) हैं.
पढ़ें:छत्तीसगढ़: 315 हुई एक्टिव केसों की संख्या, मुंगेली से सबसे ज्यादा 81 मरीज
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 398 हो गई है. कुल एक्टिव केस 315 हैं. सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली जिले से हैं. यहां से 81 मरीज हैं. दूसरे नंबर पर बिलासपुर है. यहां से 46 मरीज हैं. वहीं तीसरे स्थान पर राजनांदगांव है. यहां से 34 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को प्रदेश में 20 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. प्रदेश सरकार लगातार जिलों के रेड जोन, ऑरेंज जोन, ग्रीन जोन में फेरबदल कर रही है. फिलहाल 83 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पढ़े: जागो सरकार ! छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर भगवान भरोसे, अबतक 10 से ज्यादा मौतें
दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर लगातार वापस लौट रहे हैं. इन मजदूरों को सरकार की मदद से उनके गृह जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है, लेकिन इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूरों की संदिग्ध मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार का 23 मई तक का डाटा कहता है कि प्रदेश में एक लाख 53 हजार से ज्यादा मजदूर सकुशल लौटे हैं, लेकिन अपने घर लौटने के बाद कितने कुशल हैं, इसका डाटा किसी के पास नहीं है. छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटरों का हाल भी भगवान भरोसे है.