ETV Bharat / state

सरगुजा: सोमवार को मिले 208 नए कोरोना मरीज

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. सोमवार को जिले में 208 नए पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 2 लोगों की मौत हुई है. जिले में अब तक कुल 11,581 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. टोटल 110 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं.

Shops closed in Surguja
सरगुजा में दुकानें बंद

सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या में देखते हुए आज से लॉकडाउन लागू हो गया है. जिले में 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सलसिला जारी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में अब तक 11,581 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वहीं कुल 110 संक्रमितों की मौत हुई है. सोमवार को 208 नए संक्रमित जिले में मिले हैं और 2 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पास कई मौतों का रिकॉर्ड नहीं है. इससे ये आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा इससे ज्यादा हो सकता है. अभी एक्टिव केसों की संख्या 1,689 है.

अंबिकापुर शहर सबसे ज्यादा प्रभावित

जिले में सबसे ज्यादा प्रभावित अंबिकापुर शहर है. यहां सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इसके बाद सीतापुर विकासखंड दूसरे नंबर पर है. जिले में लॉकडाउन के दौरान मेडिकल सेवा, वॉटर सप्लाई, सफाई का काम, एलपीजी होम डिलीवरी, पेट्रोल पंप, राशन होम डिलीवरी, दूध और न्यूज पेपर की सेवाएं चालू रहेंगी. जिले में फिलहाल दवाईयों की कमी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के मरीजों को निःशुल्क दवाई उपलब्ध करा रहा है. यहां श्मशान घाट पर भी हालत सामान्य बना हुआ है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू, मेकाहारा में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल

जिले में 179 ऑक्सीजन बेड

सरगुजा जिले की आबादी 10 लाख से ज्यादा है. कोरोना के इलाज के लिए 144 बेड निजी अस्पतालों में रिजर्व हैं. निजी अस्पतालों में आइसीयू के 42 बेड हैं. वहीं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या 76 और शासकीय अस्पताल में 10 मतलब कुल ऑक्सीजन बेड 176 हैं. इसके साथ ही सामान्य बेड निजी अस्पताल में 36 हैं. इसके अलावा शासकीय कोविड अस्पताल में 32 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है. जिले में 550 बेड का आइसोलेशन सेंटर है. इसमें भी बेड की संख्या को बढ़ाने की तैयारी चल रही है. गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं.

कोरोना महाविस्फोट: एक ही दिन में 107 लोगों की मौत

जिले में इस तरह बढ़ रहे मरीज

दिनांककुल मरीजमौतेंएक्टिव मरीज
12 अप्रैल11,5811101689
11 अप्रैल11,3731071606
10 अप्रैल11,2241071542
9 अप्रैल10,9301061462
8 अप्रैल 10,7281051359

सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या में देखते हुए आज से लॉकडाउन लागू हो गया है. जिले में 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सलसिला जारी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में अब तक 11,581 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वहीं कुल 110 संक्रमितों की मौत हुई है. सोमवार को 208 नए संक्रमित जिले में मिले हैं और 2 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पास कई मौतों का रिकॉर्ड नहीं है. इससे ये आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा इससे ज्यादा हो सकता है. अभी एक्टिव केसों की संख्या 1,689 है.

अंबिकापुर शहर सबसे ज्यादा प्रभावित

जिले में सबसे ज्यादा प्रभावित अंबिकापुर शहर है. यहां सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इसके बाद सीतापुर विकासखंड दूसरे नंबर पर है. जिले में लॉकडाउन के दौरान मेडिकल सेवा, वॉटर सप्लाई, सफाई का काम, एलपीजी होम डिलीवरी, पेट्रोल पंप, राशन होम डिलीवरी, दूध और न्यूज पेपर की सेवाएं चालू रहेंगी. जिले में फिलहाल दवाईयों की कमी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के मरीजों को निःशुल्क दवाई उपलब्ध करा रहा है. यहां श्मशान घाट पर भी हालत सामान्य बना हुआ है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू, मेकाहारा में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल

जिले में 179 ऑक्सीजन बेड

सरगुजा जिले की आबादी 10 लाख से ज्यादा है. कोरोना के इलाज के लिए 144 बेड निजी अस्पतालों में रिजर्व हैं. निजी अस्पतालों में आइसीयू के 42 बेड हैं. वहीं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या 76 और शासकीय अस्पताल में 10 मतलब कुल ऑक्सीजन बेड 176 हैं. इसके साथ ही सामान्य बेड निजी अस्पताल में 36 हैं. इसके अलावा शासकीय कोविड अस्पताल में 32 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है. जिले में 550 बेड का आइसोलेशन सेंटर है. इसमें भी बेड की संख्या को बढ़ाने की तैयारी चल रही है. गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं.

कोरोना महाविस्फोट: एक ही दिन में 107 लोगों की मौत

जिले में इस तरह बढ़ रहे मरीज

दिनांककुल मरीजमौतेंएक्टिव मरीज
12 अप्रैल11,5811101689
11 अप्रैल11,3731071606
10 अप्रैल11,2241071542
9 अप्रैल10,9301061462
8 अप्रैल 10,7281051359
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.