सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या में देखते हुए आज से लॉकडाउन लागू हो गया है. जिले में 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सलसिला जारी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में अब तक 11,581 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वहीं कुल 110 संक्रमितों की मौत हुई है. सोमवार को 208 नए संक्रमित जिले में मिले हैं और 2 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पास कई मौतों का रिकॉर्ड नहीं है. इससे ये आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा इससे ज्यादा हो सकता है. अभी एक्टिव केसों की संख्या 1,689 है.
अंबिकापुर शहर सबसे ज्यादा प्रभावित
जिले में सबसे ज्यादा प्रभावित अंबिकापुर शहर है. यहां सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इसके बाद सीतापुर विकासखंड दूसरे नंबर पर है. जिले में लॉकडाउन के दौरान मेडिकल सेवा, वॉटर सप्लाई, सफाई का काम, एलपीजी होम डिलीवरी, पेट्रोल पंप, राशन होम डिलीवरी, दूध और न्यूज पेपर की सेवाएं चालू रहेंगी. जिले में फिलहाल दवाईयों की कमी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के मरीजों को निःशुल्क दवाई उपलब्ध करा रहा है. यहां श्मशान घाट पर भी हालत सामान्य बना हुआ है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू, मेकाहारा में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल
जिले में 179 ऑक्सीजन बेड
सरगुजा जिले की आबादी 10 लाख से ज्यादा है. कोरोना के इलाज के लिए 144 बेड निजी अस्पतालों में रिजर्व हैं. निजी अस्पतालों में आइसीयू के 42 बेड हैं. वहीं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या 76 और शासकीय अस्पताल में 10 मतलब कुल ऑक्सीजन बेड 176 हैं. इसके साथ ही सामान्य बेड निजी अस्पताल में 36 हैं. इसके अलावा शासकीय कोविड अस्पताल में 32 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है. जिले में 550 बेड का आइसोलेशन सेंटर है. इसमें भी बेड की संख्या को बढ़ाने की तैयारी चल रही है. गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं.
कोरोना महाविस्फोट: एक ही दिन में 107 लोगों की मौत
जिले में इस तरह बढ़ रहे मरीज
दिनांक | कुल मरीज | मौतें | एक्टिव मरीज |
12 अप्रैल | 11,581 | 110 | 1689 |
11 अप्रैल | 11,373 | 107 | 1606 |
10 अप्रैल | 11,224 | 107 | 1542 |
9 अप्रैल | 10,930 | 106 | 1462 |
8 अप्रैल | 10,728 | 105 | 1359 |