ETV Bharat / state

इस शहर की गलियों में घूम रहे दो हाथी

गरियाबंद में हाथियों का गलियों में घूमने का वीडियो सामने आया है. जिससे लोग डरे हुए है. वन विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है.

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

2 elephants roaming the streets of the city in Gariaband
गरियाबंद में शहर की गलियों में 2 हाथी घूम रहे हैं

गरियाबंद: रिहायशी इलाकों में हाथियों के गलियों में घूमने का वीडियो सामने आया है. फिंगेश्वर में हाथी खुलेआम घूम रहे हैं. 2 दंतैल हाथियों के घूमने का CCTV फुटेज सामने आने के बाद लोगों में डर और बढ़ गया है.

वीडियो बीती रात 11 बजकर 15 मिनट का है. जिसमें दो हाथी घूमते हुए दिख रहे है. दोनों हाथी हॉस्पिटल के बाहर गली में घूमते दिख रहे हैं.

हाथियों का गलियों में घूमने का वीडियो

रात होते ही गांवों में घुस रहे दंतैल हाथी, वन विभाग की 4 टीम मुस्तैद

हाथी पिछले 10 दिनों से जिले के कई इलाकों में दहशत मचाए हुए है. सोमवार को एक चौकीदार की जान हाथी के सामने आफत में पड़ गई थी. वन विभाग के कर्मचारियों के पास से वापस आ रहे चौकीदार के सामने अचानक हाथी आ गया. हड़बड़ा कर चौकीदार बाइक से गिर गया और जान बचाने बाइक वहीं छोड़कर भाग गया.

बीते दिनों इसी हाथी ने धान संग्रहण केंद्र में घुसकर एक चौकीदार की जान ली थी. दिन में हाथी जंगल में तो वहीं रात में गांवों में लोगों की बाड़ी में घुसते नजर आ रहे हैं. कासरबाय गांव की गलियों में घूमते हाथी को देखकर लोग जान बचाने छतों पर चढ़ गए. बीते 2 दिन गरियाबंद जिला मुख्यालय के आस-पास के गांव बारूका, घुट्कु, नयापारा, कासरबाय, हरदी, कोसमी और नयापारा के जंगल से होते हुए हाथी अब आमझर के जंगल में है.

गरियाबंद: रिहायशी इलाकों में हाथियों के गलियों में घूमने का वीडियो सामने आया है. फिंगेश्वर में हाथी खुलेआम घूम रहे हैं. 2 दंतैल हाथियों के घूमने का CCTV फुटेज सामने आने के बाद लोगों में डर और बढ़ गया है.

वीडियो बीती रात 11 बजकर 15 मिनट का है. जिसमें दो हाथी घूमते हुए दिख रहे है. दोनों हाथी हॉस्पिटल के बाहर गली में घूमते दिख रहे हैं.

हाथियों का गलियों में घूमने का वीडियो

रात होते ही गांवों में घुस रहे दंतैल हाथी, वन विभाग की 4 टीम मुस्तैद

हाथी पिछले 10 दिनों से जिले के कई इलाकों में दहशत मचाए हुए है. सोमवार को एक चौकीदार की जान हाथी के सामने आफत में पड़ गई थी. वन विभाग के कर्मचारियों के पास से वापस आ रहे चौकीदार के सामने अचानक हाथी आ गया. हड़बड़ा कर चौकीदार बाइक से गिर गया और जान बचाने बाइक वहीं छोड़कर भाग गया.

बीते दिनों इसी हाथी ने धान संग्रहण केंद्र में घुसकर एक चौकीदार की जान ली थी. दिन में हाथी जंगल में तो वहीं रात में गांवों में लोगों की बाड़ी में घुसते नजर आ रहे हैं. कासरबाय गांव की गलियों में घूमते हाथी को देखकर लोग जान बचाने छतों पर चढ़ गए. बीते 2 दिन गरियाबंद जिला मुख्यालय के आस-पास के गांव बारूका, घुट्कु, नयापारा, कासरबाय, हरदी, कोसमी और नयापारा के जंगल से होते हुए हाथी अब आमझर के जंगल में है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.