सरगुजा: अंबिकापुर-प्रतापपुर रोड पर ट्रैक्टर से बाइक टकराने से 2 युवक बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई है.
धरमपुर निवासी अर्जुन कौशिक अपने पड़ोसी छक्के लाल के साथ बाजार से बीज खरीदकर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक गन्ने से लोड ट्रैक्टर से जा टकराई. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें :नाबालिग बच्चों ने मिलकर रातभर पिता को बेदम पीटा, हुई मौत
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे के बाद दोनों घायलों को प्रतापपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया.