तिरुवनंतपुरम : इंडिया-ए ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को पांचवें अनाधिकारिक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को 36 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया.
पिछले मैच की तरह इस मैच में भी बारिश ने खलल डाली और मुकाबला घटाकर 20-20 ओवरों का कर दिया गया. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका-ए 168 रनों पर सिमट गई.
स्थानीय खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को 48 गेंदों में 91 रनों की दमदार पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के और छह चौके जड़े.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-ए की शुरुआत खराब रही और दो के स्कोर पर टीम ने प्रशांत चोपड़ा (2) के रूप में अपना पहला विकेट खोया.
-
CHAMPIONS! 🏆
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India A clinch the 5-match @Paytm one-day series against South Africa A 4-1. Sanju Samson named Man of the Match for his 48-ball 91. #INDAvSAA pic.twitter.com/MM2KYtbQZ9
">CHAMPIONS! 🏆
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2019
India A clinch the 5-match @Paytm one-day series against South Africa A 4-1. Sanju Samson named Man of the Match for his 48-ball 91. #INDAvSAA pic.twitter.com/MM2KYtbQZ9CHAMPIONS! 🏆
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2019
India A clinch the 5-match @Paytm one-day series against South Africa A 4-1. Sanju Samson named Man of the Match for his 48-ball 91. #INDAvSAA pic.twitter.com/MM2KYtbQZ9
यह भी पढ़ें- बीसीसीआई-सीओए ने राज्य संघों के चुनावों की तारीख बढ़ाई
जवाब में दक्षिण अफ्रीका-ए की शुरुआत भी खराब रही. मेहमान टीम ने 26 के कुल योग पर ही दो विकेट खो दिए. हालांकि, रीजा हैंड्रिक्स एक छोर पर टिके रहे. हैंड्रिक्स ने 59 रनों का योगदान दिया, उनके अलावा काइल वेरेन ने 44 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज मेजबान टीम की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया.
इंडिया-ए की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन, वॉशिंगटन सुंदर ने दो और अन्य चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया.