ETV Bharat / jagte-raho

बिलासपुर: मुरुम की अवैध खदान पर प्रशासन का छापा, जेसीबी मशीन जब्त - मुरुम की खदान

बिलासपुर: पेंड्रा में स्थानीय प्रशासन ने मुरुम की अवैध खदान पर छापा मारा. इस दौरान प्रशासन की टीम ने खनन में लगी जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया. जैसे ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची मुरुम की ढुलाई में लगे करीब आधा दर्जन ट्रैक्टरों को लेकर उनके ड्राइवर भाग खड़े हुए.

मुरम की खदान पर छापा
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 6:17 AM IST

मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है, जहां पर चौबे पारा इलाके में अवैध तरीके से मुरूम का उत्खनन कर ट्रैक्टर के द्वारा परिवहन किया जा रहा था. मुरुम माफिया की ओर से अवैध उत्खनन से निकलने वाली मुरुम को पेंड्रा के नया बस स्टैंड इलाके में कॉलोनाइजर के प्लांट में डाला जा रहा था, इस गोरखधंधे में कई ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को लगाया गया था.

वीडियो


रास्ते में हैं दो स्कूल
जिस रास्ते से मुरुम का परिवहन किया जा रहा था, उसमें दो स्कूल पड़ते हैं. स्थानीय लोग के मुताबिक ट्रैक्टर चालक ज्यादा ट्रिप लगाने के चक्कर में बड़ी तेजी से सड़क पर वाहन दौड़ाते थे, जिसकी वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता था.


राजस्व विभाग को भेजा मामला
इसी वजह से स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत प्रशासन से कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पेंड्रा राजस्व विभाग की टीम ने छापा मारते हुए अवैध उत्खनन में लगी जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया. फिलहाल अफसरों ने अवैध उत्खनन का मामला दर्ज कर खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है, जहां पर चौबे पारा इलाके में अवैध तरीके से मुरूम का उत्खनन कर ट्रैक्टर के द्वारा परिवहन किया जा रहा था. मुरुम माफिया की ओर से अवैध उत्खनन से निकलने वाली मुरुम को पेंड्रा के नया बस स्टैंड इलाके में कॉलोनाइजर के प्लांट में डाला जा रहा था, इस गोरखधंधे में कई ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को लगाया गया था.

वीडियो


रास्ते में हैं दो स्कूल
जिस रास्ते से मुरुम का परिवहन किया जा रहा था, उसमें दो स्कूल पड़ते हैं. स्थानीय लोग के मुताबिक ट्रैक्टर चालक ज्यादा ट्रिप लगाने के चक्कर में बड़ी तेजी से सड़क पर वाहन दौड़ाते थे, जिसकी वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता था.


राजस्व विभाग को भेजा मामला
इसी वजह से स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत प्रशासन से कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पेंड्रा राजस्व विभाग की टीम ने छापा मारते हुए अवैध उत्खनन में लगी जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया. फिलहाल अफसरों ने अवैध उत्खनन का मामला दर्ज कर खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

Intro:02.03_CG_MUKESH_BLS_DABISH_AVB


बिलासपुर पेंड्रा में आज स्थानीय प्रशासन ने अवैध तरीके से मुरुम का उत्खनन कर रहे मुरूम खदान में छापा मारते हुए एक जेसीबी मशीन को जप्त किया है जबकि लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर जो मुरूम का अवैध परिवहन कर रहे थे वह मौके से भाग खड़े हुए प्रशासन ने जेसीबी वाहन को जप्त करते हुए मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है दरअसल मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां पर चौबे पारा इलाके में अवैध तरीके से मुरूम का उत्खनन कर ट्रैक्टर के द्वारा परिवहन कर उस मुरुम को पेंड्रा के नया बस स्टैंड इलाके में कॉलोनाइजर के प्लाट में डाला जा रहा था और ट्रेक्टर चालक अधिक ट्रिप लगे जिसके कारण रफ्तार से मुरुम का परिवहन कर रहे थे।और मुरुम का परिवहन उस रास्ते से किया जा रहा था जहां दो दो स्कूल पड़ते है जिसमे छोटे छोटे बच्चे पढ़ाई करते है जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की जिसके बाद मौके पर पहुंची पेंड्रा राजस्व विभाग की टीम ने रंगे हाथों जेसीबी वाहन को मुरुम का अवैध उत्खनन करते जप्त कर लिया है वही उत्खनन करने वाले लोगो से उत्खनन के दस्तावेजों की मांग करने पर कोई भी कागजात उपलब्ध नही कराया जा सका।जिसके बाद मुरुम खदान में प्रशासन की दबिश की जानकारी जैसे ही ट्रेक्टर चालको ने ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गए फिलहाल प्रशासन ने उत्खनन करते हुए जेसीबी वाहन को जप्त कर पेंड्रा थाने में खड़ा कर दिया है और मामले में अवैध उत्खनन का मामला बनाकर खनिज विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए भेजा है।


Body:02.03_CG_MUKESH_BLS_DABISH_AVB


Conclusion:02.03_CG_MUKESH_BLS_DABISH_AVB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.