रायपुर : राजधानी रायपुर की एक युवती ने प्रेमी की वजह से तंग आकर 17 अगस्त को जहर पी लिया था. अगले ही दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.
मामला रायपुर के राम नगर इलाके का है. पुलिस के मुताबिक जयहिंद चौक की रहने वाली 22 साल की युवती को कवर्धा के रहने वाले फिरोज कुमार साहू से प्यार हो गया था. करीब 6 महीने से दोनों के बीच अफेयर चलता रहा.
डिप्रेशन में आकर युवती ने उठाया ये कदम
शादी करने और पत्नी बनाकर रखने का वादा देकर युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए. बाद में जब युवती ने शादी करने की बात कही तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इस बात से डिप्रेशन में आकर युवती ने घर पर जहर पी लिया था और अगले ही दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अब मामले में पुलिस युवक को गिरफ्तार करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक युवती अपने एक रिश्तेदार की शादी के दौरान कवर्धा के रहने वाले फिरोज से मिली थी.
पुलिस ने किया खुलासा
एक साल पहले हुई इस मुलाकात के बाद जान पहचान बढ़ी और मामला इश्क में बदल गया. यह भी जानकारी सामने आई है कि युवक का किसी और युवती से भी संबंध था और वो उसी से शादी करना चाहता था. जब ये बात रायपुर की युवती को पता चली तो यह सब वह सहन नहीं कर पाई. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि इसी बात को लेकर युवती परेशान थी. मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग और मैसेज चैट से युवक की भूमिका समझ आई और केस दर्ज किया गया.