ETV Bharat / jagte-raho

रायपुर: पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - युवक की हत्या कर दी

रायपुर के खमतराई में एक युवक की हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सन्यासी पारा में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को लेकर विवाद हुआ था. दो आरोपियों ने मिलकर रेंवत नाम के युवक की हत्या कर दी थी. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

2-accused-arrested-for-killing-one-young-man-in-khamtarai-of-raipur
पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:57 AM IST

रायपुर: खमतराई इलाके में रविवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद लाश को एक मकान की दीवार से टिकाकर बैठा दिया गया था. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे. युवक की नाबालिग दोस्त जब ढूंढती हुई पहुंची, तो युवक मरा पड़ा मिला. इसके बाद मामला थाने पहुंचा. अब तक की जांच में मामला लव ट्रायएंगल का लग रहा है. फिलहाल हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को खमतराई पुलिस ने पकड़ लिया है.

2 accused arrested for killing  one young man in Khamtarai of raipur
हत्या के आरोप में गिरफ्तार

पढ़ें: आपसी रंजिश में व्यवसायी की पत्थर से कुचलकर हत्या

युवती को थप्पड़ मारा और शुरू हुआ विवाद
सन्यासी पारा में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की रेवंत और ओम प्रकाश नाम के लड़कों से दोस्ती थी. रविवार की रात करीब 11 बजे नाबालिग लड़की रेवंत के साथ रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थी. उसे मोहल्ले के नानू नाम के युवक ने देख लिया. वो लड़की के पास आया और लड़की को थप्पड़ जड़ दिया. कहा कि वह रेवंत के साथ क्यों घूम रही है. लड़की के बारे में नानू अपने दोस्त ओम प्रकाश को बताया. वो भी वहां पहुंच गया. अब ओमप्रकाश और नानू मिलकर के रेवंत से झगड़ने लगे. नाबालिग इन्हें लड़ने से मना करती रही. नानू और ओम प्रकाश ने रेवंत को जान से मारने की धमकी दी और चले गए. इस बीच नाबालिग अपने घर चली गई.

2 accused arrested for killing  one young man in Khamtarai of raipur
हत्या के आरोप में गिरफ्तार

पढ़ें: राजधानी में हो रही हत्या पर गृहमंत्री ने लोगों से मांगे सुझाव

रात में ओम प्रकाश ने रेंवत को मारा चाकू

रेवंत सन्यासी पारा में था. ओम प्रकाश चाकू लेकर रेवंत को ढूंढ रहा था. रात में उसे अकेला पाकर ओम प्रकाश ने चाकू मार दिया. पेट पर कई वार किए. लहूलुहान अवस्था में रेवंत को छोड़कर ओम प्रकाश और नानू भाग गए. लड़की के पास रेवंत का मोबाइल फोन रह गया था. वो मोहल्ले में उसे फोन लौटाने के लिए ढूंढ रही थी. तभी रेवंत की लाश एक दीवार से टिकी मिली. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. लड़की ने ओम प्रकाश और नानू के बारे में पुलिस को बताया, जिन्हें सोमवार शाम पकड़ लिया गया.

ओमप्रकाश और नानू से पूछताछ जारी

पुलिस ने बताया कि नाबालिग उसके दोस्त रेवंत और ओमप्रकाश के बीच पहले भी विवाद हो चुका था. ओम प्रकाश को रेवंत के साथ नाबालिग लड़की का घूमना पसंद नहीं था, लेकिन लड़की रेवंत को 4 साल से जानती थी. तीनों के बीच इसी बात को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था. अब तक की जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है. जांच जारी है. पुलिस ओमप्रकाश और नानू से पूछताछ कर रही है.

रायपुर: खमतराई इलाके में रविवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद लाश को एक मकान की दीवार से टिकाकर बैठा दिया गया था. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे. युवक की नाबालिग दोस्त जब ढूंढती हुई पहुंची, तो युवक मरा पड़ा मिला. इसके बाद मामला थाने पहुंचा. अब तक की जांच में मामला लव ट्रायएंगल का लग रहा है. फिलहाल हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को खमतराई पुलिस ने पकड़ लिया है.

2 accused arrested for killing  one young man in Khamtarai of raipur
हत्या के आरोप में गिरफ्तार

पढ़ें: आपसी रंजिश में व्यवसायी की पत्थर से कुचलकर हत्या

युवती को थप्पड़ मारा और शुरू हुआ विवाद
सन्यासी पारा में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की रेवंत और ओम प्रकाश नाम के लड़कों से दोस्ती थी. रविवार की रात करीब 11 बजे नाबालिग लड़की रेवंत के साथ रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थी. उसे मोहल्ले के नानू नाम के युवक ने देख लिया. वो लड़की के पास आया और लड़की को थप्पड़ जड़ दिया. कहा कि वह रेवंत के साथ क्यों घूम रही है. लड़की के बारे में नानू अपने दोस्त ओम प्रकाश को बताया. वो भी वहां पहुंच गया. अब ओमप्रकाश और नानू मिलकर के रेवंत से झगड़ने लगे. नाबालिग इन्हें लड़ने से मना करती रही. नानू और ओम प्रकाश ने रेवंत को जान से मारने की धमकी दी और चले गए. इस बीच नाबालिग अपने घर चली गई.

2 accused arrested for killing  one young man in Khamtarai of raipur
हत्या के आरोप में गिरफ्तार

पढ़ें: राजधानी में हो रही हत्या पर गृहमंत्री ने लोगों से मांगे सुझाव

रात में ओम प्रकाश ने रेंवत को मारा चाकू

रेवंत सन्यासी पारा में था. ओम प्रकाश चाकू लेकर रेवंत को ढूंढ रहा था. रात में उसे अकेला पाकर ओम प्रकाश ने चाकू मार दिया. पेट पर कई वार किए. लहूलुहान अवस्था में रेवंत को छोड़कर ओम प्रकाश और नानू भाग गए. लड़की के पास रेवंत का मोबाइल फोन रह गया था. वो मोहल्ले में उसे फोन लौटाने के लिए ढूंढ रही थी. तभी रेवंत की लाश एक दीवार से टिकी मिली. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. लड़की ने ओम प्रकाश और नानू के बारे में पुलिस को बताया, जिन्हें सोमवार शाम पकड़ लिया गया.

ओमप्रकाश और नानू से पूछताछ जारी

पुलिस ने बताया कि नाबालिग उसके दोस्त रेवंत और ओमप्रकाश के बीच पहले भी विवाद हो चुका था. ओम प्रकाश को रेवंत के साथ नाबालिग लड़की का घूमना पसंद नहीं था, लेकिन लड़की रेवंत को 4 साल से जानती थी. तीनों के बीच इसी बात को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था. अब तक की जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है. जांच जारी है. पुलिस ओमप्रकाश और नानू से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.