हैदराबाद : बॉलीवुड के रूह बाबा फेम एक्टर कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर के फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. कार्तिक ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. महज 11 सालों में एक्टर ने सफलता का स्वाद चख लिया है. एक्टर की पिछली फिल्म 'भूल-भुलैया:2' ने बॉलीवुड का सूखा खत्म करते हुए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इसके बाद से कार्तिक की बॉलीवुड में लॉटरी खुल गई है और एक के बाद एक फिल्म उनकी झोली में गिरती रही. इस मौके पर हम बात करेंगे उन स्टार्स की जो कार्ति आर्यन संग आज से 11 साल पहले फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में कार्तिक आर्यन संग दिखाई दिए थे, लेकिन इन सबके बीच सिर्फ कार्तिक ही बॉलीवुड स्टारडस के नजदीक दिखाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं कहां हैं बाकी के कलाकार और क्या कर रहे हैं?
कहां हैं 'प्यार का पंचानामा' के बाकी के एक्टर्स?
बता दें, साल 2011 में निर्देशक लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'प्यार का पंचानामा' से कार्तिक ने सिनेमाई दुनिया में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म से कार्तिक ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. इसका कारण था फिल्म में उनका नॉन स्टॉप 5 मिनट तक लड़कियों पर बोले जाने वाला डायलॉग. इस फिल्म से कार्तिक तो दर्शकों की नजर में चढ़ गए थे, लेकिन बाकी के कलाकार जिसमें, ओमकार कपूर, सनी सिंह, ईशिता राज शर्मा, नुसरत भरूचा, सोनाली सहगल, रायो एस बखीर्ता और दिव्येंदू के नाम शामिल है, कार्तिक से बहुत पीछे रह गए हैं. आइए जानते हैं कहां हैं ये स्टार्स.
ईशिता राज शर्मा
फिल्म 'प्यार का पंचानामा' (2011) में ईशिता राज शर्मा ने बोल्डनेस का तड़का लगाया था. एक्ट्रेस की यह डेब्यू फिल्म थी. अपने 11 साल के करियर में ईशिता को महज सात फिल्मों में ही देखा गया है. पिछली बार ईशिता को अपनी को-स्टार सोनाली सहगल की फिल्म 'जय मम्मी दी' (2019) में गेस्ट रोल में देखा गया था.
सोनाली सहगल
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक सोनाली सहगल ने भी फिल्म 'प्यार का पंचानामा' (2011) से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके चार साल बाद रिलीज हुई 'प्यार का पंचानामा- 2' (2015) में भी सोनाली को अपने बोल्ड अंदाज में देखा गया था. सोनाली फिल्म के तीसरे भाग 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (2018) में नजर आई थीं. पिछली बार सोनाली फिल्म 'जय मम्मी दी' (2020) में दिखी थीं. सोनाली की झोली में तीन अपकमिंग फिल्में हैं और इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से तापमान बढ़ाती रहती हैं.
नुसरत भरुचा
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक नुसरत भरुचा 'प्यार का पंचनामा' की स्टारकास्ट में सबसे सीनियर हैं. उन्होंने साल 2006 में फिल्म 'जय संतोषी मां' से फिल्मों में दस्तक दी थी. इसके बाद साल 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से एक्ट्रेस ने सबका ध्यान अपनी खींचा और अगले ही साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचानामा' ऑफर हुई. फिल्म में नुसरत ने भी कई बोल्ड सीन फिल्माए थे. नुसरत को फिल्म के तीनों पार्ट में देखा गया है. नुसरत आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'राम सेतु' (2022) थी. जिसमें वह अक्षय कुमार संग नजर आई थीं.
रायो एस बखिर्ता
एक्टर रायो ने भी फिल्म 'प्यार का पंचानामा' (2011) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद रायो को गिनी चुनी फिल्मों में ही देखा गया. हालांकि एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी नई-नई तस्वीरें साझा करते रहते हैं, लेकिन अभिनय क्षेत्र से वह बेहद दूर हैं.
ओमकार कपूर
ओमकार कपूर को फिल्म 'मासूम' (1996) में चाइल्ड एक्टर के तौर पर देखा गया था. साल 2002 तक उन्हें फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही देखा गया था. 13 साल बाद 2015 में ओमकार कपूर को बतौर एक्टर फिल्म 'प्यार का पंचनामा-2' में मौका मिला. इसके बाद साल 2017 में उन्हें फिल्म 'यू मी और घर', साल 2019 में फिल्म 'झूठा कहीं का' में देखा गया. अब खबर है कि वह फिल्म 'प्रोजेक्ट लव' में नजर आएंगे, लेकिन ओमकार कपूर फिल्मों से अलग वेब-सीरीज में भी एक्टिव हैं. ओमकार को वेब-सीरीज 'कौशिकी' (2018), 'भूत पूर्वा' (2019), 'बिसात' (2021) और 'फॉरबिडन लव' (2020) में देखा गया. इसके बाद एक्टर को किसी फिल्म और सीरीज में नहीं देखा गया. बता दें, ओमकार भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
दिव्येंदू शर्मा
बॉलीवुड में साइड रोल और अपने कॉमिक अंदाज से मशहूर एक्टर दिव्येंदू शर्मा ने साल 2007 में फिल्म 'आचा नचले' से अभिनय की शुरुआत की थी. इसके चार साल बाद वह फिल्म 'प्यार का पंचानामा' (2011) में दिखे. फिल्म में उनका रोल काफी अहम था. अपने 15 साल के फिल्मी करियर में दिव्येंदू 15 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें अक्षय कुमार के साथ 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' (2017) और शाहिद कपूर के साथ 'बत्ती गुल मीटर चालू' (2018) में नजर आए. वेब-सीरीज की बात करें तो वह 'पर्मानेंट रूममेट्स' (2016) से डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं और इसके बाद उन्हें सुपरहिट वेब-सीरीज 'मिर्जापुर' (2018-20), बिच्छू का खेल (2020) और सॉट सिटी ( 2022) में देखा गया है.
सनी सिंह
एक्टर सनी सिंह के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2011 में फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी' अपने फिल्मी करियर को हवा दी. इसके बाद वह फिल्म 'प्यार का पंचनामा-2' (2015) में नजर आए. फिल्म के पहले पार्ट में सनी नहीं थे. सनी सिंह अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अब वह प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' में लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे.
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन का फिल्मी करियर भी फिल्म 'प्यार का पंचानामा' (2011) से शुरु होता है. अपने 11 साल के करियर में एक्टर को 'आकाशवाणी' (2013), 'कांची- द अनब्रेकेबल' (2014), 'प्यार का पंचनामा-2' (2015), 'सिलवट' (2016), 'गेस्ट इन लंदन' (2017), 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ( 2018), 'लुका छिपी' और 'पति पत्नी और वो' (2019), 'लव आजकल-2' (2020), 'धमाका' (2021) और 'भूल भुलैया-2' (2022) समेत 12 फिल्मों में देखे जा चुके हैं. कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों में 'फ्रेडी' (2022), 'शहजादा' और 'सत्यप्रेम की कथा' (2023) हैं.
ये भी पढे़ं : Shehzada Teaser OUT: बर्थडे पर कार्तिक आर्यन का फैंस को तोहफा, 'शहजादा' का टीजर रिलीज