ETV Bharat / entertainment

Avatar 2 Day 10: दूसरे वीकेंड में चला 'अवतार-2' का जादू, भारत समेत दुनिया में हुई इतनी कमाई - अवतार 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Avatar 2 Box Office Collection Day 10: भारत में 10 दिनों में कैसी है 'अवतार 2' की कमाई की रफ्तार और फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन..यहां जानें.

Avatar 2 Day 10
अवतार 2
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 3:50 PM IST

हैदराबाद : हॉलीवुड की जादुई फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में 10 दिनों का सफर पूरा कर लिया है. फिल्म 'अवतार-2' वर्ल्डवाइड कमाई में रिकॉर्ड की ओर जा रही है. वहीं, भारत में भी फिल्म ने 10 दिनों में मोटा कलेक्शन कर लिया है. 'अवतार-2' के आस-पास और इसके बाद रिलीज होने वाली देश और दुनिया की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग रही हैं. ऐसे में जानेंगे बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखने वाली 'अवतार-2' ने अपने 10 दिनों के सफर में भारत समेत दुनियाभर में अपनी कमाई में कितने रुपये जोड़ लिए हैं.

भारत में अवतार-2 का 10 दिन का कलेक्शन?

जेम्स कैमरून की धमाकेदार फिल्म 'अवतार-2' ने भारत में ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) को 42 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 46 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 20 करोड़ और पांचवें दिन (मंगलवार) भारत में 16 करोड़, छठें दिन 15 करोड़ और अब सातवें दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी. अब फिल्म की कमाई का 10 दिनों का आंकड़ा आ गया है. फिल्म ने भारत में अब 10 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में बीते शुक्रवार को 13 करोड़, शनिवार को 21 करोड़ और रविवार को (क्रिसमस डे वाले दिन) 25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

300 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

बता दें, भारत में 'अवतार-2' के लिए आने वाला सप्ताह फायदे का सौदा हो सकता है. क्योंकि चार दिन बाद नया साल 2023 लग रहा है और ऐसे में लोग इन्जॉय करने के लिए फिल्म देखने का प्लान बना सकते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म अपना अपना दूसरा हफ्ता निपटाने तक 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से छू सकती है. देखा जाए तो पहले वीकेंड के मुकाबले, दूसरे वीकेंड में अवतार-2 की कमाई में लगभग 50 फीसदी की गिरावट ही दर्ज हुई है, जोकि फिल्म के लिए पॉजिटिविटी के संकेत दे रही है.

10 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ?

अवतार-2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले ही दिन से उछाल मार रहा है. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 7 हजार करोड़ के पार जा चुका है. फिल्म ने पहले हफ्ते में अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 हजार करोड़ रुपये जोड़े थे.

अवतार-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sacnilk की रिपोर्ट)

पहला हफ्ता: 193.6 करोड़ रुपये

आठवां दिन, शुक्रवार (23 दिसंबर)- 12.85 करोड़ रुपये

नौवां दिन, शनिवार (24 दिसंबर)- 21.25 करोड़ रुपये

दसवां दिन, रविवार (25 दिसंबर)- 25.15 करोड़ रुपये

कुल कमाई: 252.85 करोड़ रुपये

10 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 7074 करोड़ रुपये.

बॉलीवुड फिल्मों को किया पस्त?

बता दें, मौजूदा साल में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 269 करोड़ रुपये बटोरे थे. वहीं, 'अवतार-2' आने वाले एक दिनों में इस आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगी, लेकिन 'अवतार-2' अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम-2' को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. दृश्यम-2 ने अपनी रिलीज (18 नवंबर) से अबतक 228 करोड़ रुपये कमाई कर ली है. वहीं, बीती 23 दिसंबर को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है. 'सर्कस' चार दिनों में महज 20 करोड़ रुपये जुटा पाई है.

ये भी पढ़ें : IIFA 2023: इन फ्लॉप फिल्मों को भी मिला 'आईफा अवार्ड्स' में नॉमिनेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

हैदराबाद : हॉलीवुड की जादुई फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में 10 दिनों का सफर पूरा कर लिया है. फिल्म 'अवतार-2' वर्ल्डवाइड कमाई में रिकॉर्ड की ओर जा रही है. वहीं, भारत में भी फिल्म ने 10 दिनों में मोटा कलेक्शन कर लिया है. 'अवतार-2' के आस-पास और इसके बाद रिलीज होने वाली देश और दुनिया की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग रही हैं. ऐसे में जानेंगे बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखने वाली 'अवतार-2' ने अपने 10 दिनों के सफर में भारत समेत दुनियाभर में अपनी कमाई में कितने रुपये जोड़ लिए हैं.

भारत में अवतार-2 का 10 दिन का कलेक्शन?

जेम्स कैमरून की धमाकेदार फिल्म 'अवतार-2' ने भारत में ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) को 42 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 46 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 20 करोड़ और पांचवें दिन (मंगलवार) भारत में 16 करोड़, छठें दिन 15 करोड़ और अब सातवें दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी. अब फिल्म की कमाई का 10 दिनों का आंकड़ा आ गया है. फिल्म ने भारत में अब 10 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में बीते शुक्रवार को 13 करोड़, शनिवार को 21 करोड़ और रविवार को (क्रिसमस डे वाले दिन) 25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

300 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

बता दें, भारत में 'अवतार-2' के लिए आने वाला सप्ताह फायदे का सौदा हो सकता है. क्योंकि चार दिन बाद नया साल 2023 लग रहा है और ऐसे में लोग इन्जॉय करने के लिए फिल्म देखने का प्लान बना सकते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म अपना अपना दूसरा हफ्ता निपटाने तक 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से छू सकती है. देखा जाए तो पहले वीकेंड के मुकाबले, दूसरे वीकेंड में अवतार-2 की कमाई में लगभग 50 फीसदी की गिरावट ही दर्ज हुई है, जोकि फिल्म के लिए पॉजिटिविटी के संकेत दे रही है.

10 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ?

अवतार-2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले ही दिन से उछाल मार रहा है. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 7 हजार करोड़ के पार जा चुका है. फिल्म ने पहले हफ्ते में अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 हजार करोड़ रुपये जोड़े थे.

अवतार-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sacnilk की रिपोर्ट)

पहला हफ्ता: 193.6 करोड़ रुपये

आठवां दिन, शुक्रवार (23 दिसंबर)- 12.85 करोड़ रुपये

नौवां दिन, शनिवार (24 दिसंबर)- 21.25 करोड़ रुपये

दसवां दिन, रविवार (25 दिसंबर)- 25.15 करोड़ रुपये

कुल कमाई: 252.85 करोड़ रुपये

10 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 7074 करोड़ रुपये.

बॉलीवुड फिल्मों को किया पस्त?

बता दें, मौजूदा साल में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 269 करोड़ रुपये बटोरे थे. वहीं, 'अवतार-2' आने वाले एक दिनों में इस आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगी, लेकिन 'अवतार-2' अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम-2' को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. दृश्यम-2 ने अपनी रिलीज (18 नवंबर) से अबतक 228 करोड़ रुपये कमाई कर ली है. वहीं, बीती 23 दिसंबर को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है. 'सर्कस' चार दिनों में महज 20 करोड़ रुपये जुटा पाई है.

ये भी पढ़ें : IIFA 2023: इन फ्लॉप फिल्मों को भी मिला 'आईफा अवार्ड्स' में नॉमिनेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Last Updated : Dec 27, 2022, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.