जगदलपुर: हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि के मौके पर शहर के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोकसभा चुनाव सिर पर हैं ऐसे में नेताजी लोग भी जीत का आशीर्वाद मांगने देवी मंदिर पहुंच रहे हैं.
इसी कड़ी में बस्तर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी बैदुराम कश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज भी नवरात्रि के पहले ही दिन बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे और मां से आशीर्वाद लिया.
बैदुराम ने मांगा जीत का आशीर्वाद
माता के दर्शन के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बैदूराम ने कहा कि उनकी दंतेश्वरी माता के प्रति सच्ची श्रद्धा है. बस्तर की कुलदेवी होने की वजह से उनमें माता के प्रति गहरी आस्था है औरव वे हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि के मौके पर वे अपने जीत के लिए माता से प्रार्थना करने आए थे. बैदू ने कहा कि माता का आशीर्वाद उन पर है और बस्तर लोकसभा सीट पर उनकी जीत सुनिश्चित है.
दीपक बैज ने भी लिया मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद
इधर कांग्रेस के प्रत्यशी दीपक बैज भी नवरात्रि के मौके पर सीएम भूपेश बघेल के साथ दन्तेश्वरी मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना की. दीपक बैज ने भी माता का आशीर्वाद लेकर अपनी जीत के लिए आश्वस्त होने की बात कही.