बिलासपुर: हिर्री थाना प्रभारी सुनील कुमार कुर्रे ने बताया कि "क्षेत्र के रहने वाले शिकायतकर्ता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भागकर कहीं ले गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम बनाकर बच्ची की तलाश मे जुट गई. जिसके बाद मोबाइल डिटेल की मदद से आरोपी तक पहुंचा गया."
युवक के गांव में मिली लड़की: इसी बीच पुलिस को कुछ लोगों से जानकारी मिली की बच्ची से फोन पर किसी से बातचीत होती थी. इसपर पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटाने लगी और मोबाइल के माध्यम से भी लड़की की तलाश मे पुलिस जुट गई. इसी बीच हिर्री पुलिस को जांच में पता चला कि सीपत क्षेत्र मे रहने वाले 19 वर्षीय युवक और नाबालिक के साथ आपस मे लगातार बातचीत चल रही थी. इसी को पुलिस आधार बनाकर युवक के गांव में दबिश दिया जहां युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि नाबालिक लड़की को वह अपने घर में रखा है.
यह भी पढ़ें: Pendra rape accused arrests: 32 साल की युवती को 27 साल के युवक ने किया गर्भवती, शादी का दबाव बनाने पर किया किनारा
घुमाने का बहाने से नाबालिक को ले गया था युवक: मामला गंभीर होने पर पुलिस लड़की से जानकारी लेकर बयान दर्ज किया. तब पुलिस को पता चला कि युवक और लड़की का मोबाइल फोन पर आपस में परिचय हुआ था. इसके बाद धीरे धीरे आपस मे दोनों बातचीत किया करते थे. इसी बीच युवक मौके का फायदा उठाकर उसे नए साल में घुमाने का बहाना बनाते हुए संपर्क कर अपने घर लेकर चले गया. आरोपी ने इस दौरान उसके साथ शादी की बात कहकर दुष्कर्म भी किया. पुलिस ने लड़की के बयान के मुताबिक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है.