रायपुर: रायपुर जीआरपी पुलिस गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जीआरपी ने करीब एक क्विंटल गांजे के साथ 6 आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गए तस्कर समता एक्सप्रेस की एसी बोगी में सफर करते हुए रायपुर आ रहे थे. जीआरपी ने इन तस्करों को रेलवे स्टेशन के पास दबोचा है. जब्त गांजे की कीमत 10 लाख 84 हजार रुपये बताया जा रहा है.
मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने की कार्रवाई: जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक जीआरपी एंटी क्राइम टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्ग छोर से प्लेट फार्म नंबर 2 और 3 के ओवर ब्रिज के पास रायपुर रेलवे स्टेशन में संदिग्ध व्यक्तियों के पास गांजे की बड़ी खेप है. ये तस्कर अवैध गांजे को रायपुर और यूपी में खपाने की फिराक में है. इसके बाद टीम ने दबिश दी. जांच पड़ताल करने पर इनके पास से गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों में से एक रायपुर, 4 ओडिशा और एक यूपी का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: Builder arrested for forgery in Raipur: जमीन बिक्री फर्जीवाड़े में बिल्डर विजय नागपुरे गिरफ्तार
क्या कहते हैं अफसर : थाना प्रभारी जीआरपी एस एल राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध गांजे की बड़ी खेप लेकर समता एक्सप्रेस की बी 1 बोगी में है. जांच पड़ताल करने पर भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ है. पूछताछ में ओडिशा से गांजा लाने का खुलासा हुआ है. सभी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ से होती है गांजे की तस्करी: छत्तीसगढ़ से गांजे की तस्करी होती है. यहां के कई शहरों में तस्करी को लेकर कार्रवाई भी की जाती है. पहले सड़क मार्ग से गांजे की स्मगलिंग होती थी. अब रेलवे के जरिए भी गांजे की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. ऐसे में अब पुलिस को और रेलवे प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.